*प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच*
----------------------------------------------
आज दिनांक 12.06.2024 (बुधवार) को मंच के प्रतिनिधिमंडल ने ट्रांसफर पॉलिसी के पॉइंट नंबर 16 के संदभ में आदरणीय शिक्षा निदेशक "श्री रामनिवास शर्मा जी" से विस्तार से चर्चा की है।
प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री यशपाल सिंह मलिक, अंजु कुमार अहलावत, संजय दहिया, प्रवीन नागर, डॉ. प्रेम कुमार शुक्ल, बिबेकानंद मिश्र, विनोद यादव, संदीप कौशिक, महेश चौधरी, चेतराम मीणा, कप्तान सैनी, अशोक नागर, सतपाल सिंह मलिक, खुशाल सिंह रावत आदि सदस्य उपस्थित थे।
"डायरेक्टर सर से हुई मीटिंग की संक्षिप्त ब्रीफिंग जानने हेतु वीडियो संलग्न है। "
शिक्षक साथियों से विनम्र अनुरोध कि ट्रांसफर पॉलिसी के प्वाइंट नंबर 16 हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव शनिवार (15.06.2024) तक हमें मेल/व्हाट्सएप से अवश्य भेज दें।
psnm.delhi@gmail.com
*डॉ. प्रदीप डागर(9210200012)*
*संजय कुमार दहिया (8800664810)*
*अंजु कमार अहलावत( 9212128012)*
*संदीप कौशिक(8950770666)*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !