जानिए कैसे मिलती है NPS में पेंशन-- 👇👇👇👇👇
कौन कौन से प्लान हैं और सरकारी अंशदान का क्या होता है? क्या NPS में जमा हुआ पैसा मिलता है वापस?
किसी NPS कर्मचारी को सेवानिवृत्ति तक हर महीने अपनी सेलरी का 10% अंशदान करना पड़ता है, साथ ही सरकार इसमें 14% अंशदान करती है जिसे LIC, UTI और SBI में निवेश किया जाता है।
👉🏻सेवानिवृत्ति पर पूरे कॉर्पस का 60% कर्मचारी को वापस कर दिया जाता है।
👉🏻बचे हुए 40% कॉर्पस को लिस्टेड बैंक में 5 तरीकों में से किसी एक तरीके से पेंशन के लिए रि इन्वेस्ट करना पड़ता है जिससे फिर उसको पेंशन मिलती है। अब जानिए कौन से हैं 5 तरीके..
👉🏻Annuity for Life with ROP यानी रिटायर्ड व्यक्ति को 40% कॉर्पस पर जीवनभर पेंशन। मृत्यु होने पर नॉमिनी को पूरा पैसा वापस।
👉🏻Joint life Annuity with ROP यानी 40% कॉर्पस पर रिटायरी को जीवनभर पेंशन। मृत्यु पर स्पाउस को जीवनभर पेंशन। उसकी भी मृत्यु पर पूरा पैसा नॉमिनी को वापस।
👉🏻Family Income with ROP यानी रिटायरी के स्पाउज और उसके बाद डिपेंडेंट मदर फादर को जीवनभर पेंशन। उनके बाद पूरा पैसा नॉमिनी को वापस।
👉🏻Annuity for Life without ROP यानी कर्मचारी को जीवनभर पेंशन। उसकी मौत के बाद न किसी को पेंशन न पैसे की वापसी
👉🏻Joint life Annuity without ROP यानी कर्मचारी और उसके स्पाउस को जीवनभर पेंशन। दोनों की मौत के बाद न तो किसी को पेंशन न ही पैसे की वापसी।
#RestoreOPS
#ManjeetSinghPatel
जानिए कैसे मिलती है NPS में पेंशन--कौन कौन से प्लान हैं और सरकारी अंशदान का क्या होता है? क्या NPS में जमा हुआ पैसा मिलता है वापस?किसी NPS कर्मचारी को सेवानिवृत्ति तक हर महीने अपनी सेलरी का 10% अंशदान करना पड़ता है, साथ ही सरकार इसमें 14% अंशदान करती है जिसे LIC, UTI और SBI…— Dr Manjeet Singh Patel (@ManjeetIMOPS) May 28, 2024
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !