Join *DSTF* Group for more information 👇👇
JOIN DSTF APP BY CLICKING THE BELOW LINK
CLICK BELOW LINK TO
JOIN DSTF FACEBOOK GROUP FOR MORE UPDATED
CLICK BELOW👇 LINK TO FOLLOW DSTF ON TWITTER
DELHI SCHOOL TEACHERS FORUM IS VERIFIED BY TWITTER WITH BLUE TICK - CONGRATULATIONS TO ALL
प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच
आज दिनाँक 08.05.2023 (सोमवार) को मंच का एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता जी, DDE(PFC) व अन्य उच्च अधिकारियों से मुलाकात की और ट्रांसफर प्रक्रिया में व्याप्त अनियमत्ताओं एवं PFC/सरपलस टीचर्स के विषय पर गंभीर वार्ता हुई जिसके प्रमुख बिंदु निम्न हैं:----
1. PFC गणना के फॉर्मूले के अनुसार यदि किसी भी विद्यालय में PFC या सरपलस टीचर्स की संख्या में किसी भी प्रकार की डिस्क्रिपेंसी है तो वह सबंधित विद्यालय वर्तमान सत्र की गणना के अनुसार DDE(PFC) को फ़ाइल सबमिट करें ताकि शीघ्र अति शीघ्र उनकी PFC सम्बंधी अनियमितता को दूर किया जा सके।
2. जिनकी रिटायरमेंट को 1 वर्ष शेष है और उन टीचर्स का नाम भी सरपलस लिस्ट में शामिल है वो भी विद्यालय से तत्काल इसकी फ़ाइल भिजवाकर समाधान करवा सकते हैं।
3. विभाग द्वारा लगभग 8000+ नई पोस्ट क्रिएट करने हेतु फ़ाइल वित्त विभाग को भेजी हुई है, जैसे ही वहां से अप्रूवल मिलती है तो इन पदों को भी गणना में शामिल कर लिया जाएगा।
4. जिन विद्यालयों में एडिशनल विषयों की पोस्ट को समाप्त कर दिया गया था। वो विद्यालय भी संबंधित फाइल DDE(PFC) को शीघ्रातिशीघ्र भेज दें ताकि उस पोस्ट की अप्रूवल आपको जल्दी से जल्दी मिल सके।
5. इसके अतिरिक्त विभाग स्वयं कुछ डिस्क्रिपेंसीज को दूर करने के लिए काम कर रहा है,जोकि 2 से 3 दिन में हो पाएंगी। इसलिए बेहतर होगा यदि ट्रांसफर कुछ दिन बाद अप्लाई किया जाए।
आज के प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री अंजु कुमार अहलावत, संजय दहिया, माo सतबीर जी, देवेंद्र सिंह यादव, जगवीर सिंह राहर, विनोद यादव, संदीप कौशिक, शैलेन्द्र कुमार जी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
धन्यवाद
निवेदक:---
डॉo प्रदीप डागर,(अध्यक्ष)
RESPONSES SUBMITTED BY TEACHERS FOR MUTUAL TRANSFER-2023-24
CLICK above link for list of teachers applied for mutual transfer (161)
GUEST TEACHERS MUTUAL TRANSFER FORM to be filled by Guest Teachers-2023
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !