Join *DSTF* Group for more information 👇👇
JOIN DSTF APP BY CLICKING THE BELOW LINK
CLICK BELOW LINK TO
JOIN DSTF FACEBOOK GROUP FOR MORE UPDATED
CLICK BELOW👇 LINK TO FOLLOW DSTF ON TWITTER
DELHI SCHOOL TEACHERS FORUM IS VERIFIED BY TWITTER WITH BLUE TICK - CONGRATULATIONS TO ALL
लोकतांत्रिक अध्यापक मंच
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
सम्मानित शिक्षक साथियों
सादर नमन
साथियों कल दिनांक 21 मार्च 2023 को लोकतांत्रिक अध्यापक मंच की कर्मठ एवं जुझारू टीम मंच के सतत् प्रयत्नशील अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार फौगाट के नेतृत्व में पुराना सचिवालय में उच्च अधिकारियों से मिलीl टीम में लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संत प्रकाश गौतम, मंच के मीडिया प्रमुख श्री संतराम, मंच के सचिव श्री रिपुदमन एवं सदस्य श्री महेश चौधरी मौजूद थेl बैठक में निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई..
🌷 सर्वप्रथम, राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ के चुनाव कराए जाने के विषय में अधिकारियों को बताया गया कि बार-बार आर ओ नियुक्त किए जाने के बाद भी संघ के चुनावों की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी हैl इस कार्य में कोरोना के कारण पहले ही विलंब हो चुका हैl लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के प्रयासों के द्वारा आर ओ की नियुक्ति करा दी गई थी परंतु फिर भी चुनाव नहीं हुआl अब दूसरे आर ओ की नियुक्ति होने के बाद भी काफी लंबा समय हो गया है लेकिन चुनाव की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है l चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ा कर शीघ्र चुनाव कराया जाएं l
🌷 दूसरा विषय BLO जैसी गैर शिक्षण कार्य की ड्यूटी में अध्यापकों को लगाना थाl मंच के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार फौगाट ने अधिकारियों से कहा कि बार-बार विरोध किए जाने के बाद भी शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्यालय में बीएलओ जैसे गैर शैक्षणिक कार्यों में लगा दी जाती है जिससे विद्यार्थियों के विषयों की पढ़ाई प्रभावित होती है l अभी हाल ही में परीक्षाओं के अति महत्वपूर्ण समय में भी बहुत से शिक्षक साथियों की ड्यूटी BLO में लगा दी गई हैl लोकतांत्रिक अध्यापक मंच इसका विरोध करता है तथा अधिकारियों से कहा कि सभी शिक्षक साथियों को बीएलओ की ड्यूटी से तुरंत मुक्त कराया जाएl
लोकतांत्रिक अध्यापक मंच अतिथि शिक्षकों के हितों के लिए चिंतित है l कल अतिथि शिक्षकों के धरने को सफल बनाने के लिए तथा उनकी मांगों के साथ खड़े होने के लिए लोकतांत्रिक अध्यापक मंच ने सभी साथियों से आग्रह किया था कि वे धरने को सफल बनाएं इस अवसर पर लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के प्रतिनिधि भी धरने में शामिल हुए तथा अपना संदेश दिया l लोकतांत्रिक अध्यापक मंच विभाग को कई बार पत्र लिख चुका है और इस संबंध में वार्ता भी हुई है कि अतिथि शिक्षकों के लिए समय सीमा तय करते हुए पॉलिसी बनाई जाए तथा इनके वेतन में काफी लंबे समय से वृद्धि नहीं की गई है अतः वेतन में वृद्धि की जाएl कल भी शीर्ष अधिकारियों के समक्ष चर्चा के दौरान इस विषय को पुरजोर तरीके से रखा गयाl
जैसा कि आप सभी को विदित है, कल देर शाम विभाग के द्वारा सभी विद्यालयों में नई पीएफसी की घोषणा की गई l हमें जैसे ही इस संबंध में पता चला कि दिल्ली के सभी विद्यालयों में शिक्षकों के पदों में भारी कटौती कर दी गई है, हमने इसका संज्ञान लेते हुए आज सुबह ही निदेशक महोदय को पत्र प्रेषित किया जिसमें कहा गया है कि इस PFC को तुरंत प्रभाव से रोका जाए तथा विद्यार्थियों की बढ़ी हुई संख्या के आधार पर नई PFC दी जाएl देखने में यह आया है कि बहुत से विद्यालयों में ज्यादातर विद्यालयों में कुल पदों को पूर्व की तुलना में कम कर दिया गया है जो कि न्याय संगत नहीं हैl अपने ईमेल में दिए गए पत्र के माध्यम से लोकतांत्रिक अध्यापक मंच निदेशक महोदय से आग्रह करता है कि नई पीएफसी को सही तरीके से बना कर ही विद्यालय में लागू किया जाएl
साथियों उपरोक्त विषयों के संबंध में पत्र भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैंl साथियों लोकतांत्रिक अध्यापक मंच की टीम निस्वार्थ भाव से शिक्षक हित की चिंता करती है तथा शिक्षक हित से जुड़े हुए विभिन्न विषयों को सही समय पर सही पटल पर उठाती हैl हमारा हर परिस्थिति में हर संभव प्रयास रहता है कि समय रहते समस्याओं के समाधान निकलवाए जा सके और हम समय-समय पर इस प्रकार की समस्याओं को दूर करवाते रहते हैं l आपका सहयोग और समर्थन ही हमारी शक्ति हैl
सधन्यवाद
आपका
होशियार सिंह
( महासचिव लोकतांत्रिक अध्यापक मंच दिल्ली)
एवं
(समस्त कार्यकारिणी लोकतांत्रिक अध्यापक मंच दिल्ली)
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !