Join *DSTF* Group for more information 👇👇
JOIN DSTF APP BY CLICKING THE BELOW LINK
CLICK BELOW LINK TO
JOIN DSTF FACEBOOK GROUP FOR MORE UPDATED
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
लोकतांत्रिक अध्यापक मंच
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴
=========================
*सम्मानित शिक्षक साथियों*
*सादर नमन*
*कल दिनांक 14 फरवरी 2023 को एक बार पुनः लोकतांत्रिक अध्यापक मंच की समर्पित टीम मंच के जुझारू एवं निर्भीक अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार फौगाट के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के मुख्यालय में शीर्ष अधिकारियों से मिली l प्रतिनिधिमंडल में लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संत प्रकाश गौतम, मैं स्वयं महासचिव होशियार सिंह, महासचिव श्री हवा सिंह दुहन, उपाध्यक्ष श्री परविंदर कुमार और सदस्य श्री मनोज कुमार मीणा उपस्थित थे l प्रतिनिधिमंडल ने शीर्ष अधिकारियों से निम्न प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की....*
*🌷SSA के अध्यापकों की सैलरी नहीं मिल रही हैl इस विषय को पूर्व में भी उठाया गया था l कल पुनः इस विषय पर हमने आपत्ति जताई और गंभीरता से चर्चा कीl अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि इस हफ्ते में एसएसए के लिए सैलरी रिलीज कर दी जाएगी l*
*🌷पीजीटी (स्पेशल एजुकेटर) के साथ विभाग के द्वारा अन्याय किया जा रहा हैl उनकी सीनियरिटी के क्रम को तोड़कर वर्तमान पद से उच्च पद पर किसी और को रखा जा रहा है जो कि न्यायसंगत नहीं है l इसके लिए हमने अधिकारियों से बात की तथा उन्हें रूल्स आफ रिक्रूटमेंट प्रस्तुत किए ताकि किसी भी पीजीटी स्पेशल एजुकेटर के साथ सीनियरिटी तोड़कर किसी अन्य बाहरी को उच्च पद देने का अन्याय ना हो सकेl इस मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है तथा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैl*
*🌷 अति महत्वपूर्ण मुद्दा 'शिक्षक सुरक्षा कानून' बनाने का है जिस के संबंध में लोकतांत्रिक अध्यापक मंच हर प्लेटफार्म पर भरसक प्रयत्न कर रहा हैl इसके लिए अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही 'टीचर सिक्योरिटी एक्ट' बनाने के लिए ड्राफ्टिंग कमिटी गठित कर दी जाएगीl आज के समय में यह मुद्दा लोकतांत्रिक अध्यापक मंच की प्राथमिकता पर हैl*
*🌷 जीएसटीए के चुनाव जल्द से जल्द कराने के लिए केवल और केवल मात्र लोकतांत्रिक अध्यापक मंच प्रयास कर रहा है ताकि एक सशक्त जीएसटीए का गठन किया जा सके जो कि मजबूती के साथ शिक्षक समाज की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रख सके और उनके समाधान ढूंढ सके l*
*🌷हमने पहले भी दिव्यांग स्थाई एवं अस्थाई सभी शिक्षक साथियों के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस से एग्जैम्ट करने के लिए अधिकारियों से चर्चा भी की थी और पत्र भी दिए थे l इस बैंठक में इस पर पुनः चर्चा की तथा आग्रह किया है कि जिस प्रकार हमारे दृष्टि दिव्यांग जनों को बायोमेट्रिक से छूट है उसी प्रकार अन्य प्रकार के दिव्यांग साथियों को भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस से छूट दी जाए l अधिकारियों ने इस मामले में भी सकारात्मक उत्तर दिया हैl*
*🌷अतिथि अध्यापकों की जल्द ज्वाइनिंग करवाने तथा जो साथी दूर-दूर विद्यालयों में काम कर रहे हैं उन्हें च्वाइस के हिसाब से उनके निवास के नजदीक स्कूलों में आदेश किए जाएं।*
*🌷 विगत दिनों से शिक्षा विभाग में बजट की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई थी जिसको अब अधिकारियों के सहयोग से हम खत्म करवा पाए हैं सभी जिलों को एक-एक करोड़ रुपए डलवा दिए गए हैं। अब अधिकारियों का कहना है कि अब किसी भी तरह के बजट को लेकर समस्या नहीं आएगी। लोकतांत्रिक अध्यापक मंच एकाउंट अधिकारियों का आभार प्रकट करता है।*
*🌷नव चयनित साथियों की समस्यायों को भी फिर से उठाया गया तथा अधिकारियों ने सभी की जल्द ज्वाइनिंग करवाने के लिए हमें आश्वास्त किया है।*
*साथियों, लोकतांत्रिक अध्यापक मंच दिन-रात शिक्षक समाज की चिंता करता है तथा कोई ऐसा दिन नहीं जब मंच की टीम विभाग के अधिकारियों से नहीं मिलती है l हम किसी भी शिक्षक साथी के साथ समस्या होने पर उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैंl लोकतांत्रिक अध्यापक मंच ही केवल ऐसा मंच है जो सभी शिक्षक साथियों की हर समस्या के समाधान के लिए संघर्ष करता हैl आप सभी के सहयोग और समर्थन की हम अपेक्षा करते हैं तथा आशा करते हैं कि आने वाले चुनाव में लोकतांत्रिक अध्यापक मंच जीएसटीए के रूप में चुन कर आएगा तथा शिक्षकों के मान सम्मान को वापस अवश्य दिलाएगा l*
धन्यवाद
भवदीय
लोकतांत्रिक अध्यापक मंच दिल्ली*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !