Join *DSTF* Group for more information 👇👇
JOIN DSTF APP BY CLICKING THE BELOW LINK
CLICK BELOW LINK TO
JOIN DSTF FACEBOOK GROUP FOR MORE UPDATED
प्रेस विज्ञप्ति
दिल्ली अध्यापक परिषद ने डॉ. जितेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा
आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को दिल्ली अध्यापक परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल परिषद अध्यक्ष वेदप्रकाश के नेतृत्व में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह से मिलकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक जयभगवान गोयल,महामंत्री राजेश पालीवाल ,मीडिया प्रभारी अजय कुमार सिंह तथा विधि प्रकोष्ठ प्रमुख सूर्यदेव राणा उपस्थित रहे।
ज्ञापन में शिक्षकों की प्रमुख समस्या छठे वेतन आयोग के लागू होने के उपरांत HPL(अर्द्ध वैतनिक अवकाश) तो दी गई लेकिन EL(अर्जित अवकाश) प्रदान नहीं की गई जबकि सातवें वेतन आयोग लागू होने के उपरांत EL(अर्जित अवकाश) बहाल कर दी गई लेकिन HPL(अर्द्ध वैतनिक अवकाश) हटा दिया गया।अध्यापक परिषद की मांग है कि वेतन आयोग की अनुशंसा के आधार पर 01.09.2008 से 13.12.2018 तक 20 HPL के अलावा प्रति वर्ष 10 EL भी दिए जाएं तथा 14.12.2018 से अब तक 10 EL के साथ साथ 20 HPL भी दिए जाएं।इसके अतिरिक्त यह भी मांग रखी गई कि चूंकि शिक्षक सप्ताह में 6 दिन कार्य करते हैं इसलिए नियमानुसार शिक्षकों को 8 दिन के बदले 12 दिन का आकस्मिक अवकाश मिलना चाहिए 👉👉(पूरी डिटेल पड़ने के लिए यहां क्लिक करें)
दूसरी मांग वेतन विसंगति को लेकर रखी गई जिसमें बताया गया कि PB 2 में भी 5400 ग्रेड पे है और PB 3 में भी 5400 का ही ग्रेड पे है। प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक 10वर्ष के उपरांत 4600 ग्रेड पे से 4800 के ग्रेड पे में आता है,और पुनः 10 वर्ष के बाद PB-2 में ग्रेड पे 5400 में आता है लेकिन MACP मिलने पर PB-2 में 5400 ग्रेड पे के स्थान पर PB 3 में 5400 ग्रेड पे मिलना चाहिए। इसके निराकरण की आवश्यकता है। 👉👉(पूरी डिटेल पड़ने के लिए यहां क्लिक करें)
दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रिंसिपल की सीधी नियुक्ति में 10 वर्ष स्नातक, स्नातकोत्तर या उपप्रधानाचार्य का अध्यापन अनुभव मांगा गया है जबकि प्रधानाचार्य के पद पर प्रोन्नति के लिए 10 वर्ष उपप्रधानाचार्य पद पर रहने का प्रशासनिक अनुभव अनिवार्य की गई है। नियुक्ति नियम(RR) के इस विसंगति की ओर भी मंत्री महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। 👉👉(पूरी डिटेल पड़ने के लिए यहां क्लिक करें)
शिक्षकों की अन्य मांगों को भी रखा गया जिसे मंत्री महोदय ने ध्यान से सुनने और समझने के बाद आश्वाशन दिया कि वेतन विसंगति और EL,HPL,CL की समस्या का समाधान शीघ्र कराने का प्रयत्न किया जाएगा साथ ही प्रधानाचार्य के पद पर प्रोन्नति की विसंगति की समीक्षा का भरोसा उन्होंने दिया।उन्होंने उसी समय अपने सचिव हिमांशु शर्मा को आदेश दिया कि दिल्ली अध्यापक परिषद की सभी मांगे तर्कसंगत प्रतीत होता है इसलिए फाइल अतिशीघ्र कार्यवाही हेतु भेजी जाए।मंत्री महोदय ने प्रतिनिधमंडल को सचिव महोदय से मिलने का आग्रह किया। दिल्ली अध्यापक परिषद प्रतिनिधिमंडल सचिव हिमांशु शर्मा से मिलकर समस्या समाधान की दिशा में शीघ्रता का आग्रह किया।
अजय कुमार सिंह
मीडिया प्रभारी
दिल्ली अध्यापक परिषद
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !