Join *DSTF* Group for more information 👇👇
JOIN DSTF APP BY CLICKING THE BELOW LINK
CLICK BELOW LINK TO
JOIN DSTF FACEBOOK GROUP FOR MORE UPDATED
राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ (GSTA)
💫*(सर्वदलीय मीटिंग)*💫
-----------------——
पिछले कई महीनों से लगातार शिक्षक समाज पर हो रहे कुत्शित हमलों के जवाब के संदर्भ में आज डायरेक्टर महोदय से अध्यापक सुरक्षा के विषय पर सभी अध्यापक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिक्षक समाज में व्याप्त आक्रोश को व्यक्त किया और समाधान सुझाते हुए निम्नलिखित विषयों पर सहमति बनवाई:--
1. किसी भी अनुशासनहीन विद्यार्थी के लिए HOS को NSO और रस्टीकेट /सस्पेंशन पावर के लिए कम्पीटेंट अथॉरिटी निर्धारित किया जाए, इस विषय पर डायरेक्टर महोदय ने तुरंत सहमति देते हुए सोमवार तक इस विषय में सर्कुलर जारी करने के लिए कहा है।
2. "टीचर्स सेक्युरिटी एक्ट" के लिए सभी टीचर संगठनों को 15 दिन के अंदर अपने सुझाव विभाग को भेजने के लिए कहा है। सिक्योरिटी एक्ट को ड्राफ़्ट करने के लिए डायरेक्टर साहब ने सभी संगठनों के प्रतिनिधियों और विभाग के अधिकारियों की सामूहिक काउंसिल बनाने का प्रस्ताव का भी स्वयं सुझाव दिया है।
3. कन्या विद्यालयों में SMC एवं MLA प्रतिनिधि केवल महिलाओं के लिए ही आरक्षित करने पर सहमती बनी एवं SMC सदस्यों के अधिकारों को सीमित करने हेतु दिशानिर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।
5. डॉक्टरों की तरह ही विद्यालय परिसर में अध्यापकों पर किसी भी तरह का हमला, गैर जमानती अपराध की श्रेणी में शामिल किया जाए।
6. विद्यालयों में गार्ड की संख्या छात्र संख्या के अनुपात में ही रखी जाए।
7. नंदनगरी की घटना के बाद जारी हुए सर्कुलर के माध्यम से HOS को दिए गए दिशा निर्देश के लिए विद्यालय प्रमुख की लिखित ज़िम्मेदारी तय की जाए।
8. विद्यालयों में रखे गए गार्ड पूरी तरह से फिजिकली फिट हो तथा उसका एक मापदंड तैयार हो इस पर भी सहमति बनी l
आज की सर्वदलीय मीटिंग में सम्मिलित संगठन :-
प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच
लोकतांत्रिक अध्यापक मंच
अध्यापक शक्ति मंच
DASTAN
जॉइंट SC/ST टीचर्स फ्रंट
शिक्षक स्वाभिमान मंच
MCTA
दिल्ली अध्यापक परिषद
अध्यापक स्वाभिमान मंच
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !