Join *DSTF* Group for more information 👇👇
JOIN DSTF APP BY CLICKING THE BELOW LINK
CLICK BELOW LINK TO
JOIN DSTF FACEBOOK GROUP FOR MORE UPDATED
प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच*
=================
प्रेस रिलीज
*दिनाँक 21.12.2022(बुधवार) को "प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच" का प्रतिनिधिमंडल "डॉ. प्रदीप डागर जी" की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशालय में सेक्रेट्री एजुकेशन श्री अशोक कुमार जी, GSTA चुनाव रिटर्निंग अधिकारी मैडम ज़रीन ताज, ADE(E-V) व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मिला। आज की वार्ता के महत्वपूर्ण प्रमुख विषय निम्न रहे:--*
*1. पिछले कई महीनों से विद्यालयों में मेडिकल बजट की गंभीर समस्या बनी हुई है। क्रिटिकल बीमारियों से पीड़ित शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेकेट्ररी एजुकेशन ने विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वित्त विभाग से जानकरी ली और बताया कि 135 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है जो जनवरी तक उपलब्ध हो पाएगा। लेकिन अभी तात्कालिक राहत हेतु 01 करोड़ रुपये की राशि सभी जिला कार्यालयों पर इसी सप्ताह भेज दी जाएगी।*
*2. विभाग में नव नियुक्ति प्राप्त कर चुके अनेक साथियों का मेडिकल प्रमाण पत्र 2 महीने से भी अधिक तक सम्बंधित विभागों से लंबित है। विभाग के आदेशानुसार 2 महीने के बाद उनकी सैलरी रोकी जा रही है। जिस संदर्भ में ब्रांच अधिकारियों को आदेश किया गया कि इस माह के अंत तक सभी लंबित मेडिकल जांच प्रमाण पत्रों को अवश्य भिजवा दिया जाए।*
*3. जिन साथियों के DV शिक्षा विभाग द्वारा लंबित हैं वो जल्दी ही शेड्यूल किए जाएंगे और अनेक कारणों से जिनकी जोइनिंग लंबित है वो अगले 15 दिनों में करवा दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त DSSSB के द्वारा परिणाम सम्बंधी किसी टेक्निकल समस्या हेतु भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की DSSSB चेयरमैन से मीटिंग हो गई है और उन अभ्यर्थियों की समस्या का भी जल्दी ही समाधान हो जाएगा।*
*4. GSTA चुनाव हेतु नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी मैडम ज़रीन ताज जी से चुनाव विषय पर विस्तृत चर्चा हुई और मंच की बात को स्वीकृत करते हुए, सर्वदलीय बैठक जल्दी ही बुलाने पर उन्होंने सहमति दी।*
*5. नव नियुक्तियों से बड़ी संख्या में प्रभावित व रिलीव्ड अतिथि शिक्षकों के सम्बंध में ADE(E-V) से मुलाकात की गयी। लगभग डेढ़ माह से भी अधिक से किसी अतिथि शिक्षक की पुनः विद्यालय जोइनिंग लिस्ट नहीं आयी है। अधिकारियों ने कहा कि इसी सप्ताह से अतिथि शिक्षकों को पुनः विद्यालय अलॉट कर दिए जाएंगे और लिस्ट जारी होना प्रारम्भ हो जाएंगी।*
*प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री लाखन सिंह(चैयरमेन), यशपाल मलिक, डॉ. प्रदीप डागर (अध्यक्ष), कुलभूषण, अंजू कुमार अहलावत, संजय दहिया, डॉ. मिथलेश कुमार मिश्र, प्रवीण नगर, जगवीर सिंह राहर, विनोद यादव, संदीप कौशिक, राजेश छारा इत्यादि उपस्थित रहे।*
*धन्यवाद*
*जय शिक्षक* *जय भारत*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !