Click Here to Join 👉 DSTF FACEBOOK GROUP
CLICK HERE FOR MATERIAL FOR THE PREPARATION OF EXAM FOR THE POST OF VICE-PRINCIPAL
Click Here to Join Telegram for more materials for EXAM for the Post of VICE-PRINCIPAL
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
*प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच*
==================
*प्रेस रिलीज*
*आज दिनांक 16/11/2022 को "प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच" का प्रतिनिधि मंडल डॉ प्रदीप डागर की अध्यक्षता में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ विजय देव जी एवं सचिव से MCD चुनाव के विषय मे मिला। सकारात्मक चर्चा उपरांत उन्होंने भरोसा दिलाया कि इन विषयों पर यथासंभव कार्यवाही की जाएगी।*
*(1). दिल्ली में अधिकांश एकल परिवार होने के कारण पति-पत्नी दोनों सरकारी कर्मचारी होने पर एक ही कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए।*
*(2). दिल्ली एक छोटा प्रदेश है जिसमे आसानी से किसी मे मतदान केंद्र पर सुबह पहुँचा जा सकता है। पिछले चुनाव के अलावा सभी चुनाव इसी प्रकार हुए है। परन्तु गत चुनाव की नाइस स्टे की अनिवार्यता समाप्त होनी चाहिए।*
*(3) मेडिकल रूप से अस्वस्थ कर्मचारी की ड्यूटी ना लगाइए। इसके लिए स्पष्ट आदेश/निर्देश जारी किए जाए।*
*(4) चुनाव से अगले दिन का अवकाश और कोई भी ट्रेनिंग छुट्टी वाले दिन होने पर spl CL/सम्पूरक अवकाश के आदेश/ निर्देश जारी किए जाए।*
*(5) लगभग हर चुनाव में EVM व बस्ता जमा कराने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है इस संदर्भ में पहले से स्पष्ठ निर्देश जारी किए जाएं।*
*प्रतिनिधि मंडल में संगठन के चेयरमैन श्री लाखन सिंह,संयोजक श्री अंजू अहलावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जगबीर राहर, महासचिव (संगठन) देवेंद्र यादव, प्रेस सचिव विनोद यादव उपस्थित रहे और तथ्यों सहित शिक्षक समाज की भागीदारी,कर्तव्यनिष्ठ का बोध करते हुए मतदान के दौरान आने वाली लगभग सभी समस्याओं कर चर्चा कर समाधान रखे।*
*जय शिक्षक।* *जय हिंद*
VERY-VERY-VERY IMPORTANT DOCUMENTS FOR MCD ELECTION DUTY
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !