Click to Download Class IX to XII- All Subjects MCQ Questions bank, Practice Paper, Syllabus, Sample Papers, Support Material 2021-22, Notes etc
Click Here to Join 👉 DSTF FACEBOOK GROUP
*प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच*
-------------------------------------------------------------
*दिनाँक 27.09.2022 को GSTA के अंतरिम अध्यक्ष श्री यशपाल मलिक जी एवं कार्यकारिणी द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल को "GSTA चुनाव तत्काल करवाने व चुनाव प्रक्रिया में अकारण हो रही देरी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए ज्ञापन दिया है।" जिसमें विस्तार से बताया गया है कि लगभग आधे से अधिक चयनित केंद्रीय पदाधिकारी रिटायर हो चुके हैं और कुछ चयनित जिला पदाधिकारी निष्क्रियता के कारण अलग हो गए। अनेकों बार इसके लिए डायरेक्टर महोदय से लेकर शिक्षामंत्री जी को अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन अकारण इस विषय को पेंडिंग रखकर , शिक्षक समाज को आधिकारिक रूप से नेतृत्व विहीन किया जा रहा है।*
*(सूचना स्त्रोत::-- दैनिक समाज जागरण अखबार में प्रकाशित खबर संलग्न है)*
*प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच माननीय उपराज्यपाल जी को गयी इस पहल का स्वागत करता है और सदैव शिक्षक हित के पुनीत कार्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता है।*
निवेदक::-
*प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच संगठन के चेयरमैन सर्वश्री लाखन सिंह, संरक्षक यशपाल मलिक जी, संयोजक अशोक गुप्ता जी, डॉo हरिओम शर्मा जी, अध्यक्ष डॉo प्रदीप डागर जी , केंद्रीय कार्यकारिणी से सर्वश्री अंजू अहलावत जी, देवेंद्र यादव, प्रवीण नागर, डॉo मिथलेश मिश्र, जगवीर सिंह राहर, डॉo तपेश्वर महतो, संजय दहिया, समय सिंह मीना, अशोक नागर, बिबेकानंद मिश्रा, डॉo प्रदीप गहलावत, संजय प्रकाश शर्मा, नवीन तोमर, विनोद यादव, संदीप कौशिक, श्री अनिल कुमार, श्री परमजीत जून, प्रेम प्रकाश शुक्ला, मैडम राजवंती जी, राजेश छारा जी।*
*डॉo प्रदीप डागर*
*(अध्यक्ष)*
*प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !