Click Here to Join 👉 DSTF FACEBOOK GROUP
CLICK HERE FOR MATERIAL FOR THE PREPARATION OF EXAM FOR THE POST OF VICE-PRINCIPAL
Click Here to Join Telegram for more materials for EXAM for the Post of VICE-PRINCIPAL
🙏सभी को दीपावली की शुभकामनाएं 🙏
*LAM#GSTA#LAM*
लोकतांत्रिक अध्यापक मंच दिल्ली
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
*सम्मानित शिक्षक साथियों*
*सादर नमन*
*साथियों, आज दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के कर्मठ एवं जुझारू अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार फौगाट एवं महासचिव श्री हवासिंह दुहन शिक्षा निदेशालय के उच्च अधिकारियों से मिले तथा शिक्षक समाज के निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.....*
*🌷 सर्वप्रथम वे पीजीटी शिक्षक साथी जिनकी नियुक्ति विभाग में बिना बीएड किए हुई है, उन्हें विभाग B.Ed की डिग्री पूरी कर प्रस्तुत करने के लिए 3 वर्ष का समय देता है लेकिन अभी उनके समक्ष समय की समस्या खड़ी हो गई हैl इस विषय को हमने पुरजोर तरीके से उठाया जिसके जवाब में अधिकारियों ने कहा है कि उनमें से कोई भी चार-पांच शिक्षक साथी अपना रिप्रेजेंटेशन विभाग को दें ताकि इसे एससीआरटी को भेजा जा सकेl हम ऐसे सभी शिक्षक साथियों को आश्वस्त करते हैं कि उनके रिप्रेजेंटेशन को तुरंत रिक्मेंडेशन के साथ एससीआरटी भिजवाया जाएगा तथा समस्या का समाधान निकलवाया जाएगाl*
*🌷 वे शिक्षक साथी जिनकी टीजीटी से पीजीटी पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है उनके लिए चॉइस दिलवाने का कार्य हमने अभी संपन्न करवाया था l आज उन्हें स्कूल अलॉट कर दिए जाएंगे तथा उनकी सूची जारी कर दी जाएगी l यदि किन्ही कारणों से आज नहीं हो पाई तो कल अवश्य जारी कर दी जाएगी l उन सभी साथियों को लोकतांत्रिक अध्यापक मंच की ओर से अग्रिम बधाईl*
*🌷 जिन 74 नवनियुक्त शिक्षकों के टर्मिनेशन के संबंध में हमने पिछली मीटिंग में बात रखी थी और निदेशक महोदय ने हमें आश्वस्त किया था कि उन सभी की वीडियोग्राफी कराई जाएगी l उन सभी साथियों को शिक्षा निदेशालय ने बुलाकर वीडियोग्राफी तो नहीं परंतु उनकी बायोमेट्रिक जांच पुनः कराइ जिनमें लगभग 45 से 50 शिक्षक के बायोमेट्रिक मैच हो गए हैं और वह सुरक्षित क्षेत्र( safe zone) में आ गए हैंl हम आश्वस्त करते हैं कि जो शिक्षक साथी बच गए हैं उनकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी तथा किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगाl सभी निश्चिंत रहेंl*
*🌷 एएसएफ बजट की मांग के लिए पिछली दो मीटिंग में लगातार विषय को उठाया गया l इस पर विभाग ने कार्यवाही भी की तथा फाइनेंस डिपार्टमेंट के साथ मीटिंग भी की है, लेकिन अभी भी इस समस्या का समाधान नहीं निकला है l परंतु आज अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि शिक्षकों के मेडिकल और सैलरी बिल के लिए टेंपोरेरी बजट का प्रावधान करा लिया जाएगा तथा इसका संपूर्ण समाधान 2 दिसंबर के बाद हो जाएगाl अतः सभी साथी इस संबंध में भी निश्चित रहेl*
*🌷 अगला विषय नई नियुक्तियों के लिए डीएसएसएसबी से प्राप्त होने वाले डोजियर्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने तथा जल्दी से जल्दी स्कूल देने का हैl इसके संबंध में हर मीटिंग में यह विषय उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जाता है तथा इस पर कार्यवाही भी चल रही है जिसका प्रमाण दिन प्रतिदिन आने वाले जोइनिंग आदेश हैंl*
*🌷 अगला विषय गेस्ट टीचर्स के संबंध में था l क्योंकि हमने पिछले काफी लंबे समय से गेस्ट टीचर्स के वेतन को बढ़वाने तथा कोई ऐसा प्रावधान करने के लिए प्रयास किया है कि उन्हें विभाग के अंदर एक नियत वेतनमान पर फिक्स कर दिया जाए तथा उन्हें विभाग से बाहर ना निकाला जाए l अतिथि शिक्षक साथियों ने काफी लंबे समय से विभाग में सेवाएं दी हैं उन्हें विभाग से बाहर न निकाल कर सेवाकाल सुनिश्चित कर दिया जाए इसके लिए हमें लंबे संघर्ष की आवश्यकता है और हम लोकतांत्रिक अध्यापक मंच अपने सभी अतिथि शिक्षक साथियों को आश्वस्त करते हैं कि हम उनके लिए इस लड़ाई को जारी रखेंगेl क्योंकि यह विषय पॉलिसी से संबंधित है, इसमें समय लग सकता हैl*
*साथियों, हमारे सतत रूप से प्रयत्नशील अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार फौगाट जी का स्वास्थ्य कई दिनों से ठीक न होने के बावजूद आज उपर्युक्त महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के लिए अपनी टीम को लेकर पुराना सचिवालय में उपस्थित हुए तथा इन बिंदुओं पर की गई चर्चा के परिणाम आपके समक्ष होंगे l हम सभी शिक्षक साथियों को आश्वस्त करते हैं कि लोकतांत्रिक अध्यापक मंच हर समय शिक्षक समाज की चिंता करता है तथा निस्वार्थ भाव से सभी विषयों को शिक्षा विभाग के समक्ष उठाता हैl आप सभी का सहयोग और समर्थन की हमें आवश्यकता हैl आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद*
भवदीय
*होशियार सिंह*
*(महासचिव लोकतांत्रिक अध्यापक मंच दिल्ली)*
एवं
*(समस्त कार्यकारिणी लोकतांत्रिक अध्यापक मंच दिल्ली)*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !