Click Here to Join 👉 DSTF FACEBOOK GROUP
CLICK HERE FOR MATERIAL FOR THE PREPARATION OF EXAM FOR THE POST OF VICE-PRINCIPAL
Click Here to Join Telegram for more materials for EXAM for the Post of VICE-PRINCIPAL
🙏सभी को दीपावली की शुभकामनाएं 🙏
*सोसाइटी फॉर टीचर्स कॉज(रजि),दिल्ली*
---------------------------//---------------------------
सम्मानित शिक्षक भाईयों/बहनों🙏
शिक्षा निदेशालय द्वारा सर्कुलर संख्या F.No.DE.2(8)(37)/E-II/2004/2441-59 , दिनांक 19/10/2020 को जारी शिक्षक विरोधी नए रिक्रूटमेंट रूल्स (RRs) में भारी विसंगतियां हैं जिसकी वजह से शिक्षकों के प्रमोशन में बहुत ज्यादा नुकसान होने जा रहा है।
नए RRs में सभी आवेदकों के आवेदन करने की आयु सीमा 30 वर्ष कर दी गई है।
नए RRs में अब प्रमोशन प्रतिशत 75 के बजाय 50 रहेगा। और प्रमोशन भी अब उन्हीं शिक्षकों का होगा जिनके पोस्ट ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक होंगे। पहले यह बाध्यता नहीं थी।
दूसरा, जिस सब्जेक्ट का TGT है उसे उसी सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन अनिवार्य कर दिया गया है। जैसे_ TGT(Math) केवल Math में ही , TGT(English) केवल English में ही, TGT(Hindi) केवल Hindi में ही, TGT(Skt.) केवल Sanskrit में ही, TGT(N.Sc.) केवल Science के विषयों में ही प्रमोशन पा सकेंगे।
तीसरा, नए रिक्रूटमेंट रूल्स 19 अक्टूबर,2022 से लागू हो चुके हैं इसलिए प्रमोशन के लिए एलिजिबिलिटी लिस्ट में जिन शिक्षक भाई/बहनों का नाम था और उनका प्रमोशन नहीं हुआ है। ऐसे हजारों शिक्षकों के प्रमोशन के लिए संभावना नगण्य हो गई है।
इन भर्ती नियमों के लागू होने पर विभाग में कार्यरत शिक्षकों में रोष व्याप्त हो रहा है। ऐसे शिक्षको की भावनाओं के अनुरूप SFTC नए RRs के विरूद्ध शिक्षको की लड़ाई कोर्ट के माध्यम से लड़ना चाहती है क्यो कि विभाग से SFTC यही लड़ाई सन 2019 से लड़ रही है। लेकिन विभाग ने मनमानी करके विसंगतिपूर्ण RRs जारी कर दिए हैं। इसीलिए सभी प्रभावित शिक्षक भाई/ बहन जो कोर्ट के माध्यम से विसंगतियों को दूर कराना चाहते है
वह SFTC के निम्न पदाधिकारियों से 28/10/2022 तक संपर्क कर सकते हैं ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
(1) डॉ. कुलदीप सिंह यादव( जिला वेस्ट ए) 9811573060
(2) डॉ. कपिल मोहन शर्मा ( जिला नॉर्थ ईस्ट) 9868060600
(3) वीरेंद्र कुमार (नॉर्थ वेस्ट ए) 9811323638
(4) डॉ. दीपक गुप्ता (जिला_ पूर्व) 9868580581
@sftc21oct22
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !