JOIN DSTF APP BY CLICKING THE BELOW LINK-
https://kutumb.app/delhi-school-teachers-forum?slug=4e0a59529e60&ref=A22K6&screen=id_card_section
CLICK BELOW LINK TO
JOIN DSTF FACEBOOK GROUP FOR MORE UPDATED NEWS
*प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच*
-------------------------------------------------------------
*दिनांक 03.09.22 को "प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच" के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री "श्री मनीष सिसोदिया जी" से मिलकर, शिक्षक हित के मुद्दों को मंत्री जी के समक्ष रखा और उन्होंने सभी विषयों पर गंभीरता से चिंतन किया एवं निकट भविष्य में कार्य योजना तैयार करके इन्हें लागू करने पर सहमति बनी।*
*मीटिंग के प्रमुख विषय*
*1. अध्यापक सुरक्षा:--* पिछले कई दिनों से अध्यापकों पर असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय परिसर में ही हो रही घटनाओं का संज्ञान लेते हुए, इनके विरूद्ध सामान्य सरकारी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध धाराओं से अलग शिक्षक के लिए विशेष कानून का प्रावधान अतिशीघ्र करने की मांग को रखा गया।
*2. डायरेक्टर विजिट्स:--* शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा केवल एकपक्षीय आधार पर पूर्वाग्रह के अनुरूप कार्यशैली को नकारते हुए, विजिट्स को पूर्णतः सकारात्मक व कमी-सुधार के रूप में किया जाए।
*3. GSTA चुनाव:--* 3 वर्ष के निर्धारित कार्यकाल से आगे बढ़कर, GSTA अपने 9 वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। सभी अध्यापक चुनाव के माध्यम से एक मजबूत GSTA का निर्माण करना चाहते हैं। ताकि सभी अध्यापकों के सुझावों, सहमति एवं असहमतियों को प्रभावी व आधिकारिक तरीके से सरकार व विभाग के समक्ष रखा जा सके।
*4. अतिथि शिक्षक मानदेय वृद्धि:--* अतिथि शिक्षकों के मानदेय वृद्धि को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए व एक ऐसी दीर्घकालिक योजना बनाकर व छात्र-शिक्षक अनुपात को RTE एक्ट के अनुसार लागू करके, अतिथि शिक्षकों का विभाग में न्यायोचित मान- सम्मान सुनिश्चित किया जाए।
*5. डिस्ट्रिक्ट ग्रीवेंस कमेटी:--* प्रत्येक जिले में तत्काल डिस्ट्रिक्ट ग्रीवेंस कमेटी गठित की जाए और उसमें अध्यापकों के प्रतिनिधि भी अवश्य शामिल हों, ताकि अध्यापकों की प्रत्येक समस्या को हर माह प्राथमिकता के आधार पर जिला स्तर पर ही निवारण किया जा सके।
*6. नव नियुक्ति प्रक्रिया में तीव्रता:--* 12 अगस्त जैसी सामूहिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया की तरह बड़ी संख्या में नव नियुक्त होने वाले शिक्षकों के डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन एवं उनमें आए ऑब्जेक्शन को हटाने की प्रक्रिया को पुनः समय समय पर दोहराया जाए ताकि उन्हें जल्दी से जल्दी स्कूल अलॉट किए जा सकें।*7 PET प्रमोशन:--* PET प्रोमोशन के केसेज़ को भी इस माह आने वाली लिस्ट में अवश्य शामिल किया जाए।
*प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री लाखन सिंह(चेयरमैन), यशपाल मलिक(सरंक्षक), डॉo प्रदीप डागर(अध्यक्ष), हरिओम शर्मा, अशोक गुप्ता, अंजू कुमार अहलावत, जगवीर सिंह राहर, संजय प्रकाश शर्मा, नवीन तोमर, डॉ.मिथलेश मिश्रा, डॉ.प्रदीप गहलावत, प्रवीन नागर, देवेंद्र यादव, विनोद यादव, संदीप कौशिक, कप्तान सैनी, समय सिंह मीणा, नरसी राम मीणा आदि उपस्थित रहे।*
*धन्यवाद*
*डॉo प्रदीप डागर*
*(अध्यक्ष, व समस्त कार्यकारिणी प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच)*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !