JOIN DSTF APP BY CLICKING THE BELOW LINK-
Delhi School Teachers' Forum
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://kutumb.app/delhi-school-teachers-forum?slug=4e0a59529e60&ref=A22K6&screen=id_card_section
CLICK BELOW LINK TO
JOIN DSTF FACEBOOK GROUP FOR MORE UPDATED NEWS
स्कूलों में छात्रों की अनुशासनहीनता आज शिक्षकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनती जा रही है। अभी कुछ दिन पहले की बात है नंदनगरी के जनता फ्लैट के सर्वोदय बाल विद्यालय में एक छात्र के अभिवावकों ने एक कंप्यूटर टीचर की पिटाई कर दी थी/ एक वीडियो सर्वोदय बाल विद्यालय कल्याणपुरी स्कूल के छात्रों का वायरल हुआ जिसमे कक्षा में छात्र एक शिक्षक की उपस्थिति में वीडियो बना रहे है और बतमीजी करते हुए दिखाई दे रहे है।
आज हमारे सर्वोदय बाल विद्यालय कृष्णा नगर में भी शाम को छुट्टी के समय नंद नगरी स्कूल जैसा ही हादसा हो गया। हमारे स्कूल के एक छात्र स्कूल से साइकिल पर घर जाते हुए स्कूल के बाहर किसी बाहरी बच्चे की साइकिल से टकरा गया जिस पर उस छोटे बच्चे ने हमारे बच्चे को गालियां दी और थप्पड़ मारे। जिस पर दोनो लड़ने लगे और बाहरी बच्चे की पलक के ऊपर कोई चोट लग कर खून बहने लगा बच्चो के शोर पर हमारे एक टीचर ने दोनो को पकड़ा और स्कूल में ला कर उसे first aid दे ही रहे थे की उसके घर वाले आ धमके और प्रिंसिपल ऑफिस में ही दूसरे बच्चे को मारने लगे इस पर जब टीचर ने उन्हें रोकना चाहा तो उसी की गिरेबान पकड़ ली और मारने को हाथ उठाया। स्थिति को भांप कर कई टीचर्स ने एक साथ उन्हे पकड़ा तो धमकी देने लगे की हमारी गिद्ध की आंखे है हमने सब को पहचान लिया है, बाहर सब को देख लेंगे इस पर मैंने पुलिस को फोन कर दिया। थोड़ी देर में पुलिस वहां पहुंच गई और सारी बात सुन कर दोनो पार्टियों को वहां से ले गई। आज की घटना भी नंद नगरी स्कूल जैसी ही हो जाती यदि सभी शिक्षक एक साथ उन्हे नही पकड़ते और रोकते।
अब दिल्ली के एक सरकारी स्कुल GBSSS, Molarband No. 03 में एक छात्र गन लेकर स्कुल में पकड़ा गया/ यह स्कूलों में छात्रों की बढ़ती अनुशासनहीनता के कुछ उदाहरण है
अब दिल्ली के स्कूलों में अध्यापकों की इज्जत और सुरक्षा पूर्ण रूप से दाव पर है। यदि स्कूलों में समय रहते ही कोई ठोस उपाए नहीं किये गए, तो यह घटनाएं प्रत्येक स्कुल में होगी और शिक्षकों का मान-सम्मान पर हमले बढ़ते जायेंगें।
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !