JOIN DSTF APP BY CLICKING THE BELOW LINK
CLICK BELOW LINK TO
JOIN DSTF FACEBOOK GROUP FOR MORE UPDATED NEWS
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
आज सर्वोदय विद्यालय ,जनता फ्लैट, नन्द नगरी , दिल्ली में कुछ अभिभावक जिन्हें अराजक तत्व ही कहा जाना चाहिए विद्यालय में आकर एक शिक्षक पर जानलेवा हमला किया ,शिक्षक को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया व पुलिस को सूचित किया गया है। ये घटना जितनी निंदनीय है उतनी ही हृदय विदारक भी है कि आखिर शिक्षक करे तो करे क्या , उसके साथ कोई नही है वह समाज ,प्रशासन और तो और छात्रों के सामने असहाय है।बच्चा पढ़े न तो शिक्षक जिम्मेदार, पढाये तो छात्र पढ़ने नही आते, न आने पर नाम काटे तो नाम काटना तो महा अपराध क्योंकि SMC से लेकर सभी इसके विरोध में खड़े हो जाते,पढ़ने के लिए डांटे तो प्रशासन, SMC, नेता, DCPCR सब शिक्षक के विरुद्ध, CBSE फीस देते नही, नाम काट सकते नही और अब एक नया ट्रेंड अपनी जेब से फीस भरो....क्या समाज क्या समाज का दश्तूर व क्या शिक्षा.....जिस देश में समाज में शिक्षा व शिक्षक की ऐसी उपेक्षा होगी वह कैसे आगे बढ़ेगा.... शिक्षक व् शिक्षा से किसी को कोई सरोकार नही.....सभी शिक्षक साथियों से व शिक्षक समाज से आग्रह है कि उचित व कारगर कार्ययोजना बनाकर सब एकत्र होकर कम से कम एक बार अपने लिए खड़े हो जाएं ताकि ऐसी घटनाएं न घटित हों व शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। एक शिक्षक होने के नाते बेहद आहत हूँ तथा हमेशा शिक्षकों के साथ खड़ा हूँ व शिक्षक समाज के हर निर्णय के साथ हूँ.....
मिथलेश कुमार मिश्र, शिक्षक
आज दिनांक 27/08/2022,सर्वोदय बाल विद्यालय जनता फ्लैट्स नन्दनगरी दिल्ली 110093 ( स्कूल id 1106004),में सनोज कुमार TGT कंप्यूटर साइंस रूम no.5, कक्षा ले रहे थे,तभी इलाके के असामाजिक एवं दबंग गुंडे प्रकार के लोग सनोज कुमार के साथ बेहरमी से मारपीट करने लगे, टीचर्स पिटाई के कारण बेहोश हो तथा उसके मुख से खून बहने लगा,कुछ साथी टीचर्स ने दौड़कर उनकी जान बचाई।
घायल अध्यापक को GTB हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,जहाँ अध्यापक का इलाज जारी है, विद्यालय के अध्यापकों द्वारा उसकी सूचना 112 No.पुलिस को दी गयी। इस घटना से शिक्षक समाज में भय एवं रोष एवं दहशत का माहौल है, असामाजिक तत्व बार बार अध्यापकों को विद्यालय से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं,इस प्रकरण की सूचना विद्यालय प्रमुख द्वारा शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गयी ,तथा अध्यापक समाज के प्रतिनिधि GSTA एवं लोकतांत्रिक अध्यापक मंच को दी गयी। लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के अध्यक्ष श्री कृष्ण फौगाट जी ने विद्यालय में शिक्षकों से मुलाकात के बाद , GTB एनक्लेव थाने में पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपराधी अभिभावक के साथ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु कहा,तथा शिक्षा विभाग अधिकारियों से सम्मुख भी टीचर्स के साथ हुई दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया।अंत में LAM टीम GTB हॉस्पिटल में भर्ती घायल शिक्षक मिलकर हाल चाल जाना।
दिल्ली स्कुल टीचर्स फोरम इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है और दिल्ली पुलिस से असमाजिक तत्वों पर जल्द से जल्द कारवाई की मांग करता है।
From WhatsApp News
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !