JOIN DSTF APP BY CLICKING THE BELOW LINK-
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://kutumb.app/delhi-school-teachers-forum?slug=4e0a59529e60&ref=A22K6&screen=id_card_section
CLICK BELOW LINK TO
JOIN DSTF FACEBOOK GROUP FOR MORE UPDATED NEWS
*प्रेस विज्ञप्ति*
*दिल्ली अध्यापक परिषद ने दिलाया पीड़ित अध्यापक को न्याय*
आज दिनांक 31-8-2022 को दिल्ली अध्यापक परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल 27 अगस्त 2022 को सर्वोदय विद्यालय जनता फ्लैट, नंदनगरी के कंप्यूटर साइंस अध्यापक सनोज कुमार व उनके परिजन को साथ लेकर शिक्षा निदेशक महोदय से मिला ।शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने सनोज कुमार के साथ घटित अमानवीय प्रताड़ना को ध्यान से सुनकर व्यथित हुए बिना नहीं रह सके। पीड़ित अध्यापक सनोज के अनुरोध पर तत्काल प्रभाव से उनका स्थानांतरण उनके सुझाए गए विद्यालय में करने का विभागीय आदेश पारित कर दिया ।
दिल्ली अध्यापक परिषद के राजकीय निकाय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मावी ने मर्ज हुए विद्यालयों में उत्पन्न समस्याओं का विस्तार से उल्लेख करते हुए विद्यालयों में एसएमसी ,डीसीपीसीआर तथा अन्य लोगों के हस्तक्षेप से अध्यापकों को बचाने का अनुरोध किया ।निदेशक महोदय ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी विद्यालयों को आदेश दे दिए गए हैं कि समूह में अभिभावकों को विद्यालय में ना आने दिया जाए। इस घटना में सम्मिलित असामाजिक तत्वों पर कठोर - से -कठोर कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर दिल्ली अध्यापक परिषद के प्रतिनिधिमंडल में ABRSM के उत्तर क्षेत्र प्रमुख जगदीश कौशिक,दिल्ली अध्यापक परिषद प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश , मीडिया प्रभारी अजय कुमार सिंह,राजकीय निकाय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मावी ,संगठन मंत्री के पी सिंह, जिला नॉर्थ ईस्ट एक के अध्यक्ष संजय राय ,नॉर्थ ईस्ट दो के अध्यक्ष आदर्श कुमार ,नार्थ जिले के अध्यक्ष जितेंद्र और मंत्री जगत नागर तथा पीड़ित अध्यापक सनोज कुमार व उनके परिजन शामिल थे । स्थानांतरण के त्वरित निर्णय पर अपने गम को भूलते हुए सनोज कुमार व उनके परिजन ने दिल्ली अध्यापक परिषद व निदेशक महोदय के लिए कोटिशः आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य मेरे लिए मरहम का काम करेगा।
अजय कुमार सिंह
मीडिया प्रभारी
दिल्ली अध्यापक परिषद
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !