दिल्ली अध्यापक परिषद के संरक्षक जयभगवान गोयल एवं अध्यक्ष वेद प्रकाश के नेतृत्व में दिल्ली अध्यापक परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली शिक्षा विभाग के शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता के साथ शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों एवं उनके निराकरण हेतु 10 जून को महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. प्रमुखत: विगत दिनों अध्यापकों की बिना अनुमति के केवल विद्यालय प्रमुख की अनुशंसा पर मनमाने ढंग से हुए स्थानांतरण पर अपना विरोध व्यक्त करते हुए स्थानांतरण को अविलंब स्थगित कर ऐसे अध्यापकों के कार्य व्यवहार की निष्पक्ष जांच के पश्चात ही उचित कदम उठाने का माननीय निदेशक महोदय को अनुरोध किया गया, शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर कार्यरत अध्यापकों के लिए SCERT द्वारा आरक्षित सीटों के अनुरूप सेवाकालीन B.Ed.करने का अवसर प्रदान करने तथा उप प्रधानाचार्य के पदों को पूर्व की भांति विभागीय पदोन्नति के आधार पर भरे जाने के अपने पूर्व अनुरोध को दोहराया गया। साथ ही सीधी भर्ती की सेवा शर्तों में अतार्किक उम्र सीमा 35 के स्थान पर प्रधानाचार्य पद के अनुरूप 50 वर्ष करने का अनुरोध किया गया। विगत दिनों विभाग द्वारा अध्यापकों के स्थानांतरण की स्थिति में वर्तमान में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के स्थान पर स्थानांतरित स्थाई अध्यापकों के कारण कार्य मुक्त होने वाले अतिथि शिक्षकों के अविलंब समायोजन एवं उनके हितों को प्रमुख रूप से उठाया गया
बैठक बहुत ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई तथा निदेशक महोदय ने सभी मांगों के यथाशीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त निदेशक श्री रामचन्द्र सिंघारे जी से भी शिष्टाचार भेंट कर सभी मांगों के यथाशीघ्र निराकरण की अपेक्षा की।बैठक के दौरान दिल्ली अध्यापक परिषद के संरक्षक माननीय श्री जयभगवान जी गोयल, अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश जी, विधि प्रमुख श्री सूर्य देव राणा जी, राजकीय निकाय के अध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र सिंह मावी जी, सहायता प्राप्त निकाय के अध्यक्ष डॉ शरद कुमार आदि उपस्थित रहे।
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !