प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच
-----------------------------------
*प्रेस रिलीज*
*आज दिनांक 26.05.2022 को "प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच" के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा निदेशालय के प्रमुख अधिकारियों एवं उप-मुख्यमंत्री (शिक्षामंत्री) कार्यालय से मिलकर शिक्षकहित में सकारात्मक संवाद किया। जिसके मुख्य विषय निम्न रहे::--*
*1) 19.05.2022 को मंच द्वारा सबमिट रिप्रेजेंटेशन पर टेबल टॉक करते हुए, CBSE पेपर चेकिंग ड्यूटी में अध्यापकों को ऑन-ड्यूटी करने व EL प्रदान करने सम्बंधी विषय पर निर्देश/आदेश जारी करने पर सहमति हुई।*
*2. अतिथि शिक्षकों को भी CBSE फ्लाइंग स्क्वाड ड्यूटी व इवैल्यूएशन ड्यूटी के दौरान, विद्यालय में ऑन-ड्यूटी व कार्यदिवस मानते हुए, नियमानुसार वेतन पर सहमति हुई।*
*3. ट्रांसफर प्रक्रिया में सभी इच्छुक अध्यापकों को जल्दी ही विद्यालय अलॉट करके, ट्रांसफर लिस्ट जारी करने पर सहमति हुई।*
*उच्च अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि उपर्युक्त विषयों पर जल्दी ही कार्यवाही करते हुए, सम्बंधित आदेश/निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।*
*प्रतिनिधिमंडल में संगठन के चेयरमैन सर्वश्री लाखन सिंह, कन्वीनर डॉ० हरिओम शर्मा, संरक्षक यशपाल मलिक, संयोजक अशोक गुप्ता, अध्यक्ष डॉo प्रदीप डागर, केंद्रीय कार्यकारिणी से अंजू कुमार अहलावत , देवेंद्र यादव , प्रवीण नागर , डॉo मिथिलेश मिश्रा, जगवीर सिंह राहर, डॉo तपेश्वर महतो, संजय दहिया, बनी सिंह मीणा, संजय प्रकाश शर्मा, नवीन तोमर, संदीप कौशिक, विनोद यादव, सुमित कुमार , बिबेका नन्द मिश्र, प्रेम कुमार शुक्ल शामिल थे।*
*धन्यवाद*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !