DA CALCULATOR w.e.f. 01-01-2015

GPF INTEREST CALCULATOR

INCOME TAX CALCULATOR FY 2021-22


SELECT THE LANGUAGE HINDI TO READ THE BLOG IN HINDI

Home » » शिक्षक स्वाभिमान मंच ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी को पत्र

शिक्षक स्वाभिमान मंच ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी को पत्र

  👉Click Here to Join FOR MORE INFORMATION 👉 DSTF FACEBOOK GROUP

FOLLOW DSTF ON TWITTER : @DSTF_2020

👉---------------------------------------------------👈

श्रीमान मनीष सिसोदिया जी 

उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री 

दिल्ली सरकार

विषय  : --- शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु पत्र l

महोदय हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था पूरे विश्व में सबसे पुरानी और वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित है इसमें समय समय पर कुछ परिवर्तन अवश्य किए गए हैं मगर इसके मूल ढांचे को कभी नहीं छेड़ा गया जैसे ग्रीष्मकालीन अवकाश l हमारे देश में खासकर दिल्ली में मई-जून में बहुत अधिक गर्मी पड़ती है जिससे बचाने के लिए बच्चों की छुट्टियां की जाती हैं l महोदय मनुष्य एक सामाजिक और पारिवारिक प्राणी है l सभी अभिभावक और शिक्षक ग्रीष्मकालीन अवकाश का इन्तजार करते हैं कि वो अपने परिवार सहित अपने गाँव जाएंगे वहां अपने बुजुर्ग माँ बाप व दूसरे संबंधियों से मिलेंगे l कुछ जरूरी काम निपटाने होते हैं l बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनका मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास भी जरूरी होता है जो सिर्फ स्कूल में पढ़कर नहीं हो सकता उसके लिए उन्हें अपने दादा दादी, नाना नानी समेत दूसरे रिश्तेदारों व उनके बच्चों के साथ खेलना कूदना और समय बिताना जरूरी होता है l 

महोदय बड़े खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि DOE में शिक्षक को तो शायद इंसान ही नहीं समझा जाता l जहाँ और जब चाहें उसकी ड्यूटी लगा दी जाती है चाहे उसे उसके लिए प्रशिक्षित भी ना किया गया हो और ना ही वो उसकी गरिमा के अनुकूल हो l जब चाहे आदेश आ जाता है कि बीमारी के अलावा कोई अवकाश नहीं मिलेगा l उसका भी परिवार है उसे भी अपनी सामाजिक और पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने का समय मिलना चाहिए l इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए शिक्षक स्वाभिमान मंच आपसे निम्नलिखित निवेदन करता है  : ---

1. ग्रीष्मकालीन अवकाश में परीक्षाओं के अलावा कोई शिक्षण कार्य नहीं होना चाहिए फिर भी अगर सरकार और विभाग इसे बहुत ही जरूरी समझते हैं तो इसका समय बच्चों और शिक्षकों दोनों के लिए अधिकतम 10 बजे तक होना चाहिए l 

2. शिक्षकों के लिए ऐच्छिक होना चाहिए उन्हें मजबूर नहीं किया जाना चाहिए l

3. सिर्फ कमजोर बच्चों को ही बुलाना चाहिए ना कि सभी बच्चों को l

4. शिक्षकों को स्टेशन लीव के लिए मना नहीं किया जाना चाहिए l

5. नेटवर्क की वज़ह से कई शिक्षक अपनी Online Transfer Application नहीं भर पाए इसलिए इसकी आखिरी तारीख को बढ़ाया जाए l

6. सभी शिक्षकों को एक समान्य नियम के अनुसार स्थानान्तरित किया जाना चाहिए l बहुत से शिक्षक कई सालों से Online Transfer Application भरते हैं मगर उनका स्थानांतरण नहीं होता जबकि उन्हीं के स्कूल से उनके जूनियर साथी का स्थानांतरण हो जाता है और उन्हें इसका कोई कारण भी नहीं बताया जाता l इसमें पारदर्शिता की बहुत जरूरत है l

7. HOS द्वारा भेजे गए किसी भी नाम पर बिना जांच पड़ताल किए और सम्बन्धित शिक्षक का पक्ष जाने बिना स्थानांतरण नहीं होना चाहिये l

8. Surplus की भी एक निश्चित पारदर्शी नीति होनी चाहिए पिछले दिनों जिसे मर्जी आई Surplus कर दिया गया l

9. GSTA के चुनाव तुरंत कराए जाने चाहिए ताकि शिक्षकों के लोकतांत्रिक अधिकारों को बचाया जा सके l

10. COVID-19 में Sundays and Gazzetted Holidays में भी काम करने वाले शिक्षकों को 30 EL के अलावा Special EL दी जाएं l

महोदय शिक्षक स्वाभिमान मंच आपसे निवेदन करता है कि सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उचित आदेश जारी कराएं l

सधन्यवाद l


        भवदीय 

अशोक कुमार यादव 

       संयोजक 

शिक्षक स्वाभिमान मंच 

    9818432757

Dated : 07 May 2022





Share this article :

0 Comments:

Speak up your mind

Tell us what you're thinking... !

--

Subscribe Us


         DA RATES        
          
          W.E.F        DA Rates

Followers

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Proudly powered by Blogger
Copyright © 2011. DELHI SCHOOL TEACHERS FORUM - All Rights Reserved
Template Design by Creating Website Published by Mas Template

Receive All Free Updates Via Facebook.