👉Click Here to Join 👉 DSTF FACEBOOK GROUP
प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच
======================
विद्वान साथियों,
"प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच" की कार्यकारिणी माननीय उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी से मिली थी एवम उनके निर्देश उपरांत डायरेक्टर एजुकेशन सर से मीटिंग करके कोविड-19 व अन्य "समर वेकेशन" में कार्य करने बदले में 2 कार्य दिवस पर 1 EL के आर्डर पुनः स्पष्टता के साथ लागू करवाए थे।
संगठन को कई स्कूलों से खबरे मिल रही है कि कुछ शिक्षक विरोधी HOS/शिक्षक जो ऑफिस में सर्विस बुक का कार्य करते है (यद्यपि इनकी संख्या नाम मात्र की है) EL देने में आना-कानी कर रहे हैं या अभी मौखिक कह रहे हैं कि मिशन बुनियाद में काम के बदले 3:1 पर EL देगे।
इस प्रकार के स्कूलों में कार्यरत शिक्षक साथियों से अपील है कि इसकी सूचना आप "प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच' के सदस्यों को दे ताकि निदेशक महोदय के संज्ञान में मामला लाकर आवश्यक कार्यवाही करवाई जा सके।यदि आप चाहेंगे तो आपका नाम गुप्त रखा जाएगा।
जय शिक्षक जय हिंद
निवेदक
डॉ प्रदीप डागर
अध्यक्ष
9210200012
एवम
समस्त कार्यकारिणी
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !