Click Here to Join DSTF FACEBOOK GROUP
प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच
GSTA DELHI
आज दिनांक 19 अप्रैल 2022 को प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच एवं GSTA के तत्वाधान में GBSSS Baprola में विधालय के सभी staff members के साथ मीटिंग हुई जिसमें जिन दो साथियों का suspension हुआ है उनके suspension order को cancel करवाने हेतु विस्तार से चर्चा हुई।
मीटींग में उपस्थित सभी साथियों ने निदेशक महोदय के ऐसे विभिन्न स्कूलों के अतिथि व नियमित शिक्षको पर की गई कार्यवाही व इस प्रकार के आदेशो की घोर निन्दा व आलोचना की ।
मीटिंग में ये निर्णय लिया गया कि अगर विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों का suspension order जल्द से जल्द revoke नहीं किया गया तो प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच एवं GSTA मिलकर धरना प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।
मीटिंग में मुख्य वक्ता के रूप में श्री यशपाल मलिक प्रधान GSTA, श्री अंजु कुमार अहलावत Distt. Sec. West-B, श्री संजय दहिया Distt. Sec. NWA, श्री जगवीर सिंह राहर वरिष्ठ शिक्षक नेता प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच आदि ने अपने विचार रखे। प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच की तरफ से मीटिंग में श्री देवेन्द्र यादव, श्री परमजीत जून भी मोजूद रहे। GSTA के member श्री रमेश यादव , श्री उमेश मिश्रा भी मीटिंग में उपस्थित रहे।
Regards:
श्री विनोद राणा
स्टाफ सचिव
GBSSS Baprola
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !