Click Here to Join DSTF FACEBOOK GROUP
*GSTA#LAM#GSTA*
*सम्मानित शिक्षक साथियों*
*सादर प्रणाम*
*साथियों, कल दिनांक 7 अप्रैल 2022 को लोकतांत्रिक अध्यापक मंच तथा राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के लोकप्रिय अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार फोगाट के नेतृत्व में जीएसटीए के कार्यालय सचिव श्री संत प्रकाश गौतम एवं लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के सचिव श्री रिपुदमन के साथ निदेशक महोदय से मिला तथा शिक्षक और शिक्षार्थी हित से जुड़े हुए निम्न मुद्दों को प्रस्तुत किया तथा सकारात्मक चर्चा की......*
*# कक्षा 6 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रहे बुनियाद कार्यक्रम का समय बढ़ा दिया गया है जिसके कारण विद्यालयों में होने वाली परीक्षाओं के लिए स्थान की कमी का सामना करना पड़ेगा, अतः वहां पर बुनियाद कार्यक्रम की समय अवधि को सीमित किया जाएl निदेशक महोदय ने कहा है कि जिन विद्यालयों में जगह की कमी है वहां पर बुनियाद कार्यक्रम 2 घंटे के लिए ही चलाया जाएगा l इसके संबंध में दिशा निर्देश सम्बन्धित डीडीई को जारी कर दिए जाएंगे तथा ये सर ने कर भी दिए हैl*
*#स्कूलों के मर्जर के संबंध में हमनें महोदय को कहा कि इस पर हमारी आपत्ति है क्योंकि ये सही नहीं है टीचर्स का ट्रांसफर करना पड़ेगा तथा जो विद्यालय मर्ज किये है वो विभाग के बहुत अच्छे परिणाम देने वाले व विभाग के सम्मान बढ़ाने वाले रहे हैं तथा हमने महोदय को बताया कि मर्ज ही कर रहे हो तो विभाग के उन स्कूलों को करो जहां जरुरत है उन विद्यालयों के पास बैठने को जगह ही नहीं है इसी कारण वो किसी दुसरे स्कूल की बिल्डिंग में लग रहे हैं जिसका परिणाम ये है कि दोनों स्कूल डिस्टर्ब होकर सही से काम नहीं कर पाते हैं उदाहरण के लिए केवल पार्क स्कूल (1309012) आदि।*
*#फिजिकल एजुकेशन में सभी पोस्ट जैसे:- टीजीटी, पीजीटी टीचर्स, फिजिकल सुपरवाइजर व एडीई प्रमोशनल पोस्ट को सीधा ना भरा जाए बल्कि उनके प्रमोशन के आधार पर ही भरा जाए तथा शारीरिक शिक्षा व स्पोर्ट्स दोनों को अलग-अलग रखा जाए।खेल की पोस्ट अलग रखें तथा फिजिकल की अलग रखें इनको मिक्स ना करें तथा जिस पोस्ट की डायरेक्ट भर्ती करें वो विद पोस्ट ताकि प्रमोशनल पोस्ट सिर्फ प्रमोशन के ही काम आ सके और इन पोस्टों पर कार्यरत साथी उत्साहित होकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करें ओर विभाग को अपने अथक परिश्रम की बदौलत सार्थक परिणाम देकर सम्मानित करवा सकें। निदेशक महोदय ने हमें इस सबको दुरुस्त करने तथा एडीई सहित सभी पोस्टों को बढ़ाकर जल्दी ही सबको भरने का आश्वासन दिया है।*
*#जिन विद्यालयों में पोस्ट खाली पड़ी हैं, वर्तमान नए सेशन में उन्हें गेस्ट टीचर से जल्द से जल्द भरा जाएl*
*# मिनिस्ट्रियल स्टाफ में जो भी स्टाफ़ डायवर्टेड कैपेसिटी पर दूसरे विभागों में काम कर रहे हैं उन्हें यहां से रिलीव किया जाए तथा मुक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया को तेज किया जाए l इसके के संबंध में पहले भी निदेशक महोदय ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थीl*
*#गेस्ट टीचर्स में फीमेल गेस्ट टीचर्स को मेटरनिटी लीव का प्रावधान किया गया हैl उसी प्रकार मेल गेस्ट टीचर्स को भी पैटरनिटी लीव का प्रावधान किया जाएl*
*#गेस्ट टीचर्स को भी नियमित टीचर्स के समान कैजुअल लीव का प्रावधान किया जाए*
*उपर्युक्त सभी मुद्दों पर निदेशक महोदय से बहुत ही सकारात्मक चर्चा हुई तथा ज्यादातर बिंदुओं पर सहमति बनी जिस के संबंध में कुछ परिणाम तो आज ही आने भी शुरु हो गये है इसके लिए हम डायरेक्टर साहब का हार्दिक आभार व शुक्रिया करते हैंl*
*साथियों कोई दिन ऐसा नहीं जिस दिन विद्यालय स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक शिक्षक और शिक्षार्थी हित के लिए लोकतांत्रिक अध्यापक मंच तथा वर्तमान राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ की कर्मठ एवं जुझारू टीम बाहर ना निकलती होl आपका सहयोग, समर्थन तथा सफलता मिलने पर आपको मिलने वाली संतुष्टि ही हमारी प्रेरणा है l आने वाले समय में भी यह मजबूत टीम इसी प्रकार कार्य करती रहेगीl* *सधन्यवाद*
भवदीय
*समस्त कार्यकारिणी लोकतांत्रिक अध्यापक मंच*
तथा
*समस्त कार्यकारिणी राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ दिल्ली*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !