*प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच*
======================
*प्रेस रिलीज़*
*विद्वान साथियों,*
प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच"
*आज दिनांक 25/04/2022 को "प्रगतिशील शिक्षक न्याय मंच" का प्रतिनिधि मंडल डॉ प्रदीप डागर की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता जी से मिला।
*मीटिंग में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा हुई एवं उन पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन मिला।*
*(1) कोविड-19 महामारी के दौरान शिक्षक समाज द्वारा किए गए कार्यों की सराहना दिल्ली सरकार के साथ-साथ आपके कार्यालय से भी हुई है महोदय ग्रीष्मकालीन अवकाश ,रविवार व राजपत्रित अवकाश के दिनों में भी शिक्षकों ने लगातार बिना रुके कार्य किया काफी HOS उन शिक्षकों को नियम अनुसार EL नहीं दे रहे हैं कृपया इस संदर्भ में आदेश जारी करें।*
*(2) ऑनलाइन वार्षिक स्थानांतरण पॉलिसी में HOS को 2 शिक्षकों के प्रशासनिक आधार पर तबादले की अनुशंसा करने के अधिकार दिए हुए हैं महोदय पिछले रिकॉर्ड के अनुसार काफी संख्या मे इस शक्ति का दुरुपयोग किया है आपसे निवेदन है इस नियम को पर रोक लगाई जाए।*
*(3) मुख्यालय एवं जिलों में स्थापित ग्रीवेंस कमेटी को नियमित एवं प्रभावी रूप से कार्य करने के आदेश दिए जाएं जिससे यह अपने उद्देश्यों की पूर्ति कर सकें।*
*(4) महोदय GSTA चुनाव जो कि वर्ष 2017 से लंबित है उसके लिए नियुक्त RO कम से कम DDE या उससे ऊपर के अधिकारी हो। क्योंकि पूर्व में भी इसी पद या उच्च पद के अधिकारी ही RO नियुक्त होते रहे है साथ ही GSTA के चुनाव जुलाई/अगस्त में करवाने की स्वीकृति दे।*
*(5) प्रतिनिधिमंडल ने नंद नगरी विद्यालय से एडमिनिस्ट्रेटिव ग्राउंड पर तबादला हुए शिक्षकों की मुलाकात डायरेक्टर एजुकेशन से कराई एवं पहले फेज में ब्लाइंड, फिजिकल हैंडीकैप और गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों (लगभग 6-7 ) को घर के आस-पास के विद्यालय देने का आश्वासन दिया।*
*(6) प्रतिनिधि मंडल ने निदेशक सर से निवेदन किया कि इंस्पेक्शन के दौरान शिक्षकों को सीधा सस्पेंड करने की बजाए यदि कोई प्रथम दृष्टया दोषी दिखाई देता है तो पहले शिक्षक का भी पक्ष सुना जाए। इस पर निदेशक महोदय ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।*
*प्रतिनिधिमंडल के साथ श्री यशपाल मलिक अध्यक्ष अंतरिम GSTA व श्री अंशु अहलावत,श्री प्रवीण नागर, श्रीमती निर्मला प्रकाश, श्री संजय दहिया ,डॉ ललिता, श्री बनी सिंह मीणा, देवेंद्र यादव, परमजीत सिंह जून, श्री समय सिंह मीणा, श्री संजय प्रकाश शर्मा, श्री नवीन तोमर, डॉ मिथिलेश मिश्रा, श्री संदीप कौशिक, श्री विनोद यादव, श्री मदन लाल बैरवा, श्री सुमित कुमार , डॉ प्रदीप गहलावत,राजेश छारा इत्यादि उपस्थित रहे।*
*धन्यवाद*
*जगबीर सिंह राहर*
*प्रचार सचिव*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !