Click Here to Join DSTF FACEBOOK GROUP
प्रेस विज्ञप्ति
DASTAN & JOINT SC/ST TEACHERS FRONT, OBC , MINORITIES and Gen Category शिक्षकों की संयुक्त मीटिंग आज दिनांक 12-04-2022 को TEACHER'S FRONT FOR 'SOCIAL EQUALITY" (TFFSE ) के बैनर तले आयोजित की गई । जिसमें आगामी GSTA चुनांव में उक्त संगठनों की भूमिका क्या हो ? तथा शिक्षको के हितों पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया । शिक्षकों की गंभीर समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए उक्त शिक्षक संगठनों ने गम्भीर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शिक्षक संघ चुनाव के मद्देनजर योग्य और स्वच्छ छवि के शिक्षको को सम्मान देते हुए दिनाक 28,-12-2021 को
TEACHER'S FRONT FOR 'SOCIAL EQUALITY" नाम से गठित पैनल के बैनर तले चुनाव लड़ाकर एक साफ सुथरी GSTA का गठन किया जा सके, जो शिक्षकों के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम हो और शिक्षक हित में काम करे। इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए TFFSE ने आज अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए सर्वसम्मति से निर्णय किया कि इस पद पर आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली एक जुझारू महिला उम्मीदवार को खड़ा किया जाए।
TEACHER'S FRONT FOR 'SOCIAL EQUALITY" की बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार लिए डॉ शशि नागर के नाम का निर्णय गया। डॉ शशि नागर एक जुझारू महिला शिक्षक है जो शिक्षक हित के लिए निरंतर कार्य करती रही हैं यह भी तय किया गया कि पैनल के अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी। बैठक में joint SC/ST front की ओर मुख्य रूप से श्री बिजेंद्र कुमार पूर्व अध्यक्ष व संयोजक, के0 पी0 सिंह वर्तमान अध्यक्ष ,T R मीणा महासचिव ,DASTAN की ओर से अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव, महासचिव विनोद निर्भय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जे0 के0 सिंह , डॉ शशि नागर , चंदन सिंह खोला ,शिव प्रकाश मिश्रा,अनिता वर्मा,नीति राठौर,राशिद अली,अजय सैनी,बी0 डी0 अशोक,महेंद्र सिंह,मुकेश मीणा,सोरन सिंह,मंजू रावत ,श्री कृष्ण पांडे,प्रेमपाल ,आर0 डी0 गौतम,मनोज गौतम ,गोकुल चंद उपस्थित हुए ।
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !