Click Here to Join DSTF FACEBOOK GROUP 👈
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 15 मार्च 2022 को दिल्ली अध्यापक परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र गोयल के साथ मीडिया प्रभारी अनिल चौधरी, राजकीय निकाय की महिला मंत्री सीमा त्यागी आदि ने शिक्षा निदेशक महोदय श्रीमान हिमांशु गुप्ता जी के साथ बैठक की, जिसमें उपप्रधानाचार्य से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति में हो रहे विलंब और वर्ष 2018 में पदोन्नत हुए उप प्रधानाचार्य के आदेश में "Adhoc" लिखे होने के कारण उनकी MACP की फिक्सेशन में आ रही परेशानी आदि विषयों पर चर्चा की।
निदेशक महोदय ने बताया कि सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूर्ण करके उप प्रधानाचार्य से प्रधानाचार्य के पद पर प्रोन्नति की फाइल यूपीएससी में भेजी जा चुकी है और लगभग 2 महीने में प्रधानाचार्य पद के लिए पोस्टिंग दे दी जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इसके तुरंत बाद 2018 के पदोन्नत हुए उप प्रधानाचार्यों को भी नियमित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षा निदेशक महोदय ने बताया कि दिल्ली अध्यापक परिषद द्वारा पूर्व में उठाई गई मांग के आधार पर उपशिक्षा निदेशकों की 35 पोस्ट को भी पुनः बहाल (Revival) कर दिया गया है।
एचपीएल कम्यूटेड के विषय में भी शिक्षा निदेशक महोदय और DCA श्री रोहतास शर्मा जी से विस्तार में बात हुई और इस बात पर सहमति बनी कि शिक्षकों के लिए छठे वेतन आयोग के नियम 19(6) के अनुसार 3 दिन तक के लिए मेडिकल सर्टीफिकेट देने की बाध्यता नहीं है। इस संबंध में प्रशासन द्वारा स्पष्ट आदेश शीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया गया।
दिल्ली अध्यापक परिषद शिक्षा निदेशक महोदय के सकारात्मक रुख एवं कार्यात्मक तत्परता के लिये हृदय से धन्यवाद देती है।
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !