प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनाँक 09 फरवरी 2022 को दिल्ली अध्यापक परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय शिक्षा निदेशक श्रीमान हिमांशु गुप्ता जी से भेंट कर उनके द्वारा दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं शिक्षा निदेशालय के अधीन कार्यरत समस्त कर्मचारियों की समस्याओं पर तुरंत संज्ञान ले कर उनका स्थायी समाधान करने के सकारात्मक प्रयास पर उनका आभार व्यक्त किया।
इस भेंटवार्ता में शिक्षा निदेशक महोदय को राजकीय विद्यालयों में कार्यरत योग्य प्रधानाचार्यों की उप-शिक्षा निदेशक पद हेतु पदोन्नति को सुनिश्चित कर, इस सम्बंध में शीघ्रातिशीघ्र आदेश जारी करने हेतु ज्ञापन दिया गया। इस विषय पर निदेशक महोदय द्वारा सभी औपचारिकताओं को जल्द ही पूर्ण कर बिना वरिष्ठता सूची का उल्लंघन किये एवं जो अधिकारी वर्तमान कर्तव्य उत्तरदायित्व (CDC) पर कार्यरत है उनका भी विशेष ध्यान रख कर इस सम्बंध में शीघ्र आदेश जारी करने का आश्वासन दिया। इस दिशा में शिक्षा निदेशालय को चाहे कितनी भी विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) गठित करनी पड़ें, सभी योग्य नामों पर विचार-विमर्श किया जाएगा एवं राजकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य सहित पदोन्नति की श्रेणी वाले सभी रिक्त पदों को भी शीघ्र भरा जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में दिल्ली अध्यापक परिषद के संरक्षक श्री जय भगवान गोयल, अध्यक्ष श्री वेदप्रकाश एवं महामंत्री राजेश कुमार पालीवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !