Click Here to Join DSTF FACEBOOK GROUP
SHARE WITH YOUR FRIENDS.
प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 18.02.2022 को दिल्ली अध्यापक परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल संरक्षक जयभगवान गोयल व अध्यक्ष वेदप्रकाश के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता से मिलकर शिक्षकों के विभिन्न लंबित माँगों को लेकर मिला।इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी व अतिरिक्त शिक्षा निदेशिका रीता शर्मा भी उपस्थित रहीं। सभी बिंदुओं पर विस्तार से 50 मिनट की चर्चा हुई व निदेशक महोदय ने अतिशीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
साथ ही इस चर्चा में मुख्य रूप से सहायता प्राप्त निकाय की गंभीर समस्या पर विशेष बल दिया गया। बिंदुओं में मुख्य रूप से राजकीय निकाय की तरह सहायता प्राप्त निकाय के शिक्षकों को भी 2004 के पूर्व पदस्थापित शिक्षकों को GPF का लाभ दिया जाय व मेडिकल बिल के लिए 5%राशि जमा करने की अनिवार्यता को समाप्त करने का आग्रह किया गया।साथ ही केन्द्रीय एजेंसी से परीक्षा आयोजित कराकर भर्ती प्रकिया हो ताकि भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सके तथा सरकारी अनुदान शत प्रतिशत दी जाय। MACP समयबद्ध हो, IT शिक्षक की नियुक्ति व राजकीय निकाय की तरह छात्रों को अल्पाहार, वर्दी व सहायक पुस्तकों के साथ खेलकूद आदि के लिए सुविधा प्रदान की जाय। इन बिंदुओं पर चर्चा महामंत्री राजेश पालीवाल,अध्यक्ष शरद शर्मा व मंत्री मनुज सक्सेना ने किया। इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद निकाय अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह व निगम निकाय से अध्यक्ष दीपक गोस्वामी भी उपस्थित रहे।
अजय कुमार सिंह
मीडिया प्रभारी,दिल्ली अध्यापक परिषद
दिल्ली प्रान्त
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !