Click Here to JOIN DSTF FACEBOOK GROUP FOR MORE UPDATED NEWS
SHARE IN ALL GROUPS AND WITH ALL YOUR FRIENDS to raise your VOICE
दिल्ली के स्कूलों ऑनलाइन क्लास को स्कुल या घर से, सभी HoS - अपनी डफली अपना राग बजा रहे है
DoE ने दिल्ली के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है और साथ में यह भी आर्डर दिया है की छात्रों को ऑनलाइन क्लास चालू रहनी चाहिए। इसके लिए सभी अध्यापकों को छात्रों क्लास लेनी है। इसके बदले अध्यापकों को EL मिलेंगी।
कुछ HoS ऑनलाइन क्लासें अध्यापकों को स्कुल में आकर लेने के लिए कह रहे है और कुछ घर से - इसलिए दिल्ली के स्कूलों सभी HoS -अपनी अपनी डफली बजा रहे है। DoE कभी भी स्पष्ट आर्डर नहीं निकलता, इसलिए अध्यापकों में असमजंस की स्थिति बनी हुई और उनमें इस बात का बहुत रोष है क्योंकिं की दिल्ली में कोरोना केस बढ़ते जा रहे है/
स्कुल से ऑनलाइन क्लास लेने में भी कई दिक्क़ते है क्योंकि न तो स्कुल में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा है और न ही इक्विपमेंट की/ जबकि अधिकांश अध्यापकों के घरों में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा होती और वहां ऑनलाइन क्लासें आसानी से ले सकते है।
इसलिए दिल्ली स्कुल टीचर्स फोरम DoE से यह request करता है दिल्ली में बढ़ते हुए कोरोना के केसों देखते हुए, अध्यापकों को घर से ही ऑनलाइन क्लास लेने के स्प्ष्ट आर्डर निकालें, जिससे की सभी स्कूलों में समान रूप से पढ़ाई चले।
धन्यवाद
ADMIN, DSTF
shared with #Directoreducation on Twitter
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !