*GSTA#LAM#GSTA*
*सम्मानित शिक्षक साथियों*
*सादर नमन*
*💐💐 सभी शिक्षक साथियों को एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों को लोकतांत्रिक अध्यापक मंच और राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ की ओर से नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं💐💐*
*आज लोकतांत्रिक अध्यापक मंच और राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जीएसटीए के अध्यक्ष श्री सी पी सिंह एवं लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के अध्यक्ष एवं जीएसटीए के भावी अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार फोगाट के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक महोदय से मिला। प्रतिनिधिमंडल में जीएसटीए के ऑफिस सेक्रेटरी श्री संत प्रकाश गौतम, लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के महासचिव श्री होशियार सिंह एवं सचिव श्री रिपुदमन भी शामिल थे। निदेशक महोदय एवं सभी अधिकारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं गई।*
*इस महत्वपूर्ण मुलाकात में प्रमुख रुप से शीतकालीन अवकाश में ऑनलाइन कक्षाएं तथा शिक्षण गतिविधियों के संबंध में विद्यालय प्रमुखों द्वारा पैदा की गई असमंजस की स्थिति एवं बहुत से विद्यालय प्रमुखों के द्वारा ड्यूटी रोस्टर बनाकर 100% स्टाफ को विद्यालय में बुलाकर ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए आदेश जारी किए गए हैं, पर चर्चा हुई शिक्षा निदेशक महोदय ने इस बात को स्वीकार किया कि विभाग के सर्कुलर में कहीं भी विद्यालय में आकर ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए नहीं कहा गया है l उन्होंने इस मामले में तुरंत कार्यवाही कर सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों को आदेश देने का आश्वासन दिया है और कहा है कि किसी भी विद्यालय में शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए नहीं बुलाया जाएगा l जो विद्यालय प्रमुख इसका उल्लंघन करते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी l शिक्षा निदेशक महोदय ने कहा है कि केवल वे शिक्षक या स्टाफ जिनकी ड्यूटी बच्चों के वैक्सीनेशन से संबंधित कार्य में लगाई जाएगी, वही विद्यालय आएंगे वह भी न्यूनतम संख्या में। हमारा भी सभी साथियों से आग्रह है कि जिन साथियों की ड्यूटी बच्चों के वैक्सीनेशन से संबंधित कार्य में लगाई जाती है वह इस कार्य में संपूर्ण सहयोग दें।*
*मुलाकात के दौरान इस बात को पुरजोर तरीके से रखा गया कि विभाग के द्वारा स्पष्ट आदेश देने के बावजूद भी विद्यालय प्रमुख उस आदेश का अपने अनुसार इंटरप्रिटेशन करते हैं तथा तानाशाही पूर्वक लागू करने का प्रयास करते हैं इस परंपरा पर रोक लगनी चाहिएl शिक्षा निदेशक महोदय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में इस प्रकार की असमंजस की स्थिति पैदा करने वाले विद्यालय प्रमुखों के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।*
*शिक्षा निदेशक महोदय ने उन सभी अधिकारियों जिन्होंने हमारे (जीएसटीए एवं लोकतांत्रिक अध्यापक मंच दिल्ली) निवेदन पर अपनी जिम्मेदारी का संवेदनशीलता, इमानदारी व साहस से निभाया उन सभी जोनल उप शिक्षा निदेशक तथा जिला उप शिक्षा निदेशकों एवं उन सभी विद्यालय प्रमुखों की की प्रशंसा भी की है जिन्होंने इस आदेश का सही रूप में पालन करवाया है तथा हम भी उन सभी अधिकारियों का तहेदिल से शुक्रिया करते हैं तथा सभी अधिकारी इतनी सकारात्मकता से काम करें तो समस्या ही नहीं होगी।*
*साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने विभाग के द्वारा जिन वैन्यू पर इंटर जोनल टूर्नामेंट कराए जा रहे हैं वहां पर आने वाले शिक्षकों तथा विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण फैलने के संबंध में चिंता जाहिर की तथा इस पर संज्ञान लेने के लिए आग्रह किया। निदेशक महोदय ने इस मामले में फैसला लेने के लिए आश्वस्त किया है*
*साथियों, राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ तथा लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के सभी समर्पित कार्यकर्ता दिन-रात शिक्षक समाज के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में चिंतन करते हैं। आज श्री कृष्ण कुमार फोगाट की तबीयत अत्यंत खराब होने के बावजूद वे अपनी टीम को लेकर शिक्षा निदेशक महोदय से मुलाकात के लिए गए यह उनके सदैव समर्पण भाव को दर्शाता है*
*हम इसी प्रकार भविष्य में शिक्षक समाज की सेवा का पुण्य कार्य करते रहेंगे।*
*भवदीय*
*लोकतांत्रिक अध्यापक मंच*
*एवं*
*राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ दिल्ली*
PRACTICE MATERIAL for Students
Click Here to Join DSTF FACEBOOK GROUP
सभी Classes की date wise वर्कशीट्स और ऑनलाइन वीडियो के लिए निचे दिए गए लिंकस को क्लिक करें।
S. No. | Classes ↓ |
---|---|
01 | NURSERY CLASS WORKSHEETS 2021-22 |
02 | KG CLASS WORKSHEETS 2021-22 |
03 | 1ST CLASS WORKSHEETS 2021-22 |
04 | 2nd CLASS WORKSHEETS 2021-22 |
05 | 3rd CLASS WORKSHEETS 2021-22 |
06 | 4th CLASS WORKSHEETS 2021-22 |
07 | 5th CLASS WORKSHEETS 2021-22 |
08 | 6th CLASS WORKSHEETS 2021-22 |
09 | 7th CLASS WORKSHEETS 2021-22 |
10 | 8th CLASS WORKSHEETS 2021-22 |
11 | 9th CLASS WORKSHEETS 2021-22 |
12 | 10th CLASS WORKSHEETS 2021-22 |
13 | 11th CLASS -All subjects online Classes, online Tests, Assignments etc |
14 | 12th CLASS -All subjects online Classes, online Tests, Assignments etc |
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !