*CBSE द्वारा सभी स्कूलों पर लगाया गया झूठा आरोप सीबीएसई को पड़ सकता है भारी दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ के वर्तमान अध्यक्ष (अंतरिम gsta ) श्रीमान यशपाल मलिक जी ने इस खबर को गैर जिम्मेदाराना और अवमानना की खबर मानते हुए तत्काल सीबीएसई के चेयरमैन या संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण देने की मांग की है और संबंधित अखबार के खिलाफ भी मानहानि का प्रस्ताव भेजने की तैयारी की है।*
*सभी स्कूलों को आप एक मापदंड पर कैसे माप सकते हैं। हर वर्ष मूल्यांकन विद्यालयों में ही होता रहा है। सीबीएसई के पास अपना कोई स्टाफ ही नहीं है। समस्त शिक्षक समाज की ओर से यह मांग की जाती है कि मीडिया इस तरह की अनर्गल बातें समाज के सामने न लाए। सामूहिक रूप से सभी विद्यालयों को बदनाम करना बहुत ही आपत्तिजनक व निंदनीय कार्य है।*
*हम समस्त मीडिया के जागरूक निर्भीक संपादकों और पत्रकारों को कहना चाहते हैं। कि इस तरह की खबरों को अपने अखबारों में स्थान न दें नहीं तो मजबूरन न्यायालय की शरण में जाकर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।*
*राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ व समस्त शिक्षक समाज की ओर से सीबीएससई के बयान की निंदा घोर करते हैं।
और एक सप्ताह का समय है सीबीएसई अपने बयान पर माफी मांगे नहीं तो शिक्षक समाज की ओर से हम सभी कानूनी कार्रवाई एवं आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।*
यशपाल मलिक
अध्यक्ष अंतरिम GSTA दिल्ली
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !