Click to Download DATE SHEET for Class IX to XII and MCQ links for All Subjects
प्रेस विज्ञप्ति
"राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ" की गतिविधियों को लेकर शिक्षकों की आम सभा का आयोजन 24 नवंबर 2021 को भगवान परशुराम पार्क, वसुंधरा में श्री यशपाल मलिक जी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों, जिलों के सचिवों व कार्यकारिणी के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में शिक्षा निदेशालय में कार्यरत शिक्षकों ने भाग लिया। सभा में श्री यशपाल मलिक जी ने इंट्रिम बॉडी ऑफ जीएसटीए के गठन को लेकर उसकी संरचना व उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की और उन्होंने बताया कि किस प्रकार विभिन्न घटको के निर्वाचित सदस्यों को शामिल कर इसको पुनर्गठित किया गया है। रिटायरमेंट के कारण रिक्त पदों को भरा गया है। जिससे कार्यकारिणी अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें। उन्होंने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य जीएसटीए की चुनाव प्रक्रिया शीघ्र आरंभ कराना है। आम सभा ने इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए अपनी सहमति दी।
सभा में उपस्थित वरिष्ठ शिक्षक श्री उदय वीर जी ने पूर्व निर्वाचित जीएसटीए अध्यक्ष श्री सी पी सिंह जी द्वारा केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से बलपूर्वक व दबाव से त्यागपत्रों पर हस्ताक्षर कराए जाने का मुद्दा उठाया। सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों ने इसे असंवैधानिक कार्य करार दिया और पूर्व निर्वाचित जीएसटीए अध्यक्ष के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के त्यागपत्रों को अस्वीकृत व अमान्य करार दिया। इस विषय पर उचित कार्यवाही करने के लिए श्री यशपाल मलिक जी, अध्यक्ष जीएसटीए को अधिकृत किया गया। इसकें उपरातं श्री यशपाल मलिक जी ने निर्देशित किया की केन्द्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य अपने पूर्ववर्तित पदों के अनुसार ही कार्य करते रहेंगे।
आम सभा में सर्वसम्मति से जीएसटीए के सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्व को याद दिलाते हुए शिक्षकों के लिए कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया तथा जीएसटीए का भविष्य में पूर्ण सहयोग व संवैधानिक मुद्दों पर समर्थन देने का आश्वासन दिया। अंत में श्री यशपाल मलिक जी ने सभी साथियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।
राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !