Click Here All Subject MCQ Class X
Click Here All Subject MCQ Class XII
"राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ"
आज दिनांक 1 नवम्बर 2021 को "राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ" की अन्तरिम कार्यकारणी की मीटिंग पुराना सचिवालय के कमरा नं 221A में हुई । मीटिंग का आयोजन माननीय शिक्षा निदेशक महोदय का स्वागत करने व शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने हेतू बुलाई गई। नई अंतरिम कार्यकारिणी में GSTA के अनेक संगठनो के पदाधिकारियों को GSTA की केन्द्रीय कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया। GSTA के Officiating President श्री यशपाल मलिक ने नये सदस्यों का स्वागत किया।
उसके बाद समस्त केन्द्रीय कार्यकारिणी एवं सभी संगठनो के पदाधिकlरियों ने शिक्षा निदेशक महोदय माननीय श्री हिमांशु गुप्ता का स्वागत किया। और शिक्षकों की समस्याओं के बारे में बातचीत हुई। जैसे कि नई PFC एवं प्रशासनिक आधार पर किए गये स्थानांतरण पर मुख्य रुप से चर्चा हुई। शिक्षा निदेशक महोदय ने श्री यशपाल मलिक को शिक्षकों की समस्याओं पर मिलकर काम करने के लिए आश्वस्त किया।
GSTA के कार्यकारी अध्यक्ष श्री यशपाल मलिक जी ने केन्द्रीय कार्यकारणी सदस्यों की सहमति से रिक्त पदों पर निम्न प्रकार से नियुक्ति की गई।
श्री लाखन सिंह (मुख्य सलाहकार GSTA)
श्री यशपाल मलिक (Officiating President GSTA)
प्रशांत प्रियदर्शी (Acting General Secretary)
श्री हरिओम शर्मा वरिष्ठ (उपाध्यक्ष)
श्री तपेश्वर महतो (उपाध्यक्ष)
श्री अशोक कुमार गुप्ता (कोषाध्यक्ष)
श्री नत्थू सिंह कसाना (संगठन सचिव)
श्री गोपाल सरन (सचिव)
श्री पूरण सिंह प्रेस (सचिव)
श्री नरेन्द्र कुमार (इन्टरनल ऑडीटर)
केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य:
श्री जगवीर सिंह राहर
श्री देवेन्द्र सिंह यादव
श्री पी० के० शुक्ला
थ्री मुनीराज मीणा
श्री दिनेश कुशवाहा
श्रीमति राजवन्ती
श्री संजय दहिया (जिला सचिव)
श्री अंजु कुमार अहलावत (जिला सचिव)
श्री हरगोविन्द सिंह (जिला सचिव)
श्री सुखबीर सिंह (जिला सचिव)
श्री ओमबीर सिंह (जिला सचिव)
श्री बिक्रम सिंह (जिला सचिव)
GSTA कार्यकारी सदस्य
श्री रमेश यादव
श्री उमेश मिश्रा
श्री राम कुमार वर्मा
श्री एस०पी० सिंह
श्री जगदीश प्रसाद
श्री यशवन्त सिंह
डा० जितेश सिंह
श्री कुलभूषण
GSTA के साथी घटकों के सदस्यगण निम्न प्रकार से है।
श्री राकेश शर्मा
श्री अनिल कुमार
श्री पी० एस० रावत
श्री मदन लाल बैरवा
श्री बिबेकानन्द मिश्रा
श्री मनोज पंवार
GSTA मुख्य सलाहकार श्री लाखन सिंह जी ने सभी पदाधिकारियों को संयुक्त रुप से कार्य करने और शिक्षकों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने का संकल्प लिया व सभी साथियों का हार्दिक धन्यवाद किया।
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !