👇👇👇👇👇👇
CLICK HERE FOR MATERIAL FOR THE PREPARATION OF EXAM FOR THE POST OF PRINCIPAL
Click Here to Join Telegram for more materials for EXAM for the Post of PRINCIPAL
राष्ट्रीय दिनकर काव्य-पाठ प्रतियोगिता 19 सितंबर 2021
दिनकर सोसाइटी एवं भारतीय नेत्रहीन कल्याण परिषद, दिल्ली
मुख्य (Final) प्रतियोगिता - तिथि : 19 सितंबर, 2021 (रविवार)
समय : प्रातः 9:30 बजे से
आपार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि 'राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती' के शुभ अवसर पर दिनकर सोसाइटी,दिल्ली और भारतीय नेत्रहीन कल्याण परिषद, दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में जूम ऐप (Zoom App) पर ऑनलाइन राष्ट्रीय दिनकर काव्य-पाठ प्रतियोगिता (Final), 19 सितंबर 2021 को प्रातः 9:30 बजे से आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता के नियमावली Google Forms में संलग्न है।
प्रतिभागियों के दो वर्ग (Group) होंगे -
(i) कक्षा आठवीं तक
(ii) कक्षा नवीं से बारहवीं तक
प्राम्भिक प्रतियोगिता (Preliminary round) के लिए प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की कोई भी कंठस्थ कविता/काव्यांश का 2 मिनट का पाठ अपेक्षित है। आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता 11 सितंबर को और नवीं से बारहवीं तक के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता 12 सितंबर को प्रातः 9:30 से होगी। अंतिम दौर (19 सितंबर) के लिए प्रतिभागियों का चयन प्रारंभिक प्रतियोगिता में प्रस्तुति के आधार पर होगा।
सभी इच्छुक प्रतिभागी/विद्यार्थी निम्नलिखित Google Form Link के माध्यम से अपना निःशुल्क पंजीकरण 5 सितंबर 2021 तक ज़रूर कर लें :
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !