Join the TELEGRAM group for more material for the preparation for PRINCIPAL post Exam.👇👇👇👇👇👇👇👇
https://t.me/joinchat/Gwym7u3pG9tjMjk1
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
We are sharing 2 Tests of UPSC Previous Questions PAPER 2012
TEST-1 QUESTIONS 1-20 = https://www.dstf.in/2021/07/upsc-principal-test-2012-test-1.html
*GSTA#LAM#GSTA*
*सम्मानित शिक्षक साथियों*
*सादर नमन*
*साथियों जैसा कि आपको विदित है बीते दो दिनों में स्कूलों में टीचिंग स्टाफ को बुलाने के संबंध में एक असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी जिसे ध्यान में रखते हुए जीएसटीए ने निदेशक महोदय को एक मेल प्रेषित कर स्पष्टीकरण सर्कुलर निकालने के लिए आग्रह किया l इसके पश्चात जीएसटीए के अध्यक्ष श्री सी पी सिंह लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार फोगाट और जीएसटीए की केंद्रीय कार्यकारिणी के कार्यालय सचिव श्री एस पी गौतम निदेशक महोदय और संयुक्त निदेशक महोदय से मिले और स्थिति को स्पष्ट करने का प्रयास किया l*
*साथियों जैसा कि हम सभी जानते हैं पिछले दो वर्षों में कोविड महामारी के कारण हमारे विद्यार्थियों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो चुका है आज पूरा देश और सभी विभाग इस प्रयास में लगे हैं की स्थिति सामान्य हो जाए तो बच्चों को अपने विद्यालय में लाया जा सके l निदेशक महोदय ने कहा कि डीडीएमए के द्वारा लगभग सभी विभागों के 100% स्टाफ़ बुलाने की सहमति दे दी गई है l उन्होंने डीडीएमए के उच्च अधिकारियों से बात करके उनका मंतव्य भी हमें स्पष्ट किया और इस बात का संकेत दिया कि सभी शिक्षक साथियों को विद्यालय में पूरी संख्या क्षमता के साथ आने के लिए तैयार रहना चाहिए l*
*हम ईश्वर से प्रार्थना भी करते हैं कि एक बार पुनः हम और हमारे विद्यार्थी विद्यालय में आएंगे और सामान्य अवस्था में अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से चला सकेंगे ताकि हमारे देश के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके l*
*इसी आशा के साथ आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद*
*भवदीय*
*(समस्त कार्यकारिणी राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ एवं लोकतांत्रिक अध्यापक मंच दिल्ली)*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !