@replytopardeep, अध्यक्ष @SNMDelhi ने social media पर कहा की 26 जुलाई को @GSTADelhi को 7 साल हो गए परन्तु अभी तक इलेक्शन नही करवाया। यह बिल्कुल सही है क्योंकि @GSTADelhi का कार्यकाल केवल 2 वर्ष होता है। GSTA को भंग करके इलेक्शन करवाये जाए या नही? आप अपनी राय दीजिए
— Delhi SCHOOL TEACHERS FORUM (@DSTF_2020) July 29, 2021
साथियो नमस्कार
Doe के शिक्षक संगठन GSTA को चुने हुए 26 जुलाई को यानि आज 7 वर्ष पूरे हो रहे हैं...
आपसे कुछ प्रश्न पूछता हूँ..
1) इन 7 वर्षों में आपकी/हमारी GSTA ने शिक्षक हित की कोई बात उठाई एवं उसे पूरा करवाया..?
2) इन सात वर्षों में DOE के सभी पदों के RRs बदल गए या बदले जाने की प्रक्रिया में है हमारी GSTA ने कोई ठोस कदम उठाया..?
3) बहुत पुराने एवं लंबित मामला 6th CPC के अनुसार वेतनमान मिला..? हमारी GSTA ने कोई मांग उठाई..?
बहुत सारी ऐसी बातें हैं, जिनका जिक्र किया जाये तो उत्तर पूरे शिक्षक समाज को मालूम है....फिर भी क्यों 2 वर्ष के मांग लेकर आने वाला यह संघठन GSTA पर काबिज़ है...?
इस GSTA को भंग क्यों नहीं कर रहा..?
क्या लालच है जो यह इस पर कुंडली मारकर बैठा है..?
क्यों चुने हुए प्रतिनिधियों की बजाय अन्य साथियों को नॉमिनेट किया गया है..?
यदि आपको GSTA की आन बान शान बचाये रखनी है और आप शिक्षक हितैषी हैं तो केवल मुझे ही नहीं आप सभी को GSTA से यह सवाल करने होंगे...
GSTA कुर्सी छोड़ो काबिल को मौका दो यह अभियान चलाना होगा...
विचार करना...
प्रदीप डागर
अध्यक्ष
शिक्षक न्याय मंच
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !