सम्मानित शिक्षक साथियों
सादर नमन
आज दिनांक 07/06/2021 को राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ और लोकतांत्रिक अध्यापक मंच का प्रतिनिधिमंडल GSTA के अध्यक्ष श्री सी पी सिंह और लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार फोगाट की अगुवाई में केंद्रीय कार्यकारिणी के कार्यकारी महासचिव श्री प्रशांत प्रियदर्शी कार्यालय सचिव श्री संत प्रकाश गौतम, उत्तर पूर्व जिला के सदस्य श्री रविंद्र कुमार राठी और श्री सतीश बैसला के साथ विभाग के उच्च अधिकारियों से मिला और पूर्व में रखे गए शिक्षक हित के विषयों पर अब तक कितना क्रियान्वयन किया गया है और कुछ अन्य बिंदुओं को लेकर चर्चा की
सर्वप्रथम, अभी हाल ही में विभाग के द्वारा कुछ दानिक्स अधिकारियों के प्रमोशन उप शिक्षा निदेशक के पद पर किए गए हैं जो कि शिक्षक समाज के हक पर सीधा प्रहार है क्योंकि उप-शिक्षा निदेशक के पद शिक्षाविदों द्वारा ही भरे जाने चाहिए लेकिन इस पद पर दानिक्स अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया गया है l हमने इसका पहले भी विरोध किया है और अभी भी इसका पुरजोर विरोध करते हैं और इस हक की लड़ाई को आगे तक मजबूती से लड़ा जाएगा और यह अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा l
दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु PFC से संबंधित हैl हमने मांग रखी है कि 30 से 35 विद्यार्थियों की संख्या पर एक अध्यापक को आधार मानते हुए पीएससी का निर्धारण किया जाए और बच्चों के दाखिले पूरे होने के पश्चात प्राप्त हुई संख्या के आधार पर नई PFC लागू की जाएl इस पर विभाग के अधिकारियों ने सहमति जताते हुए सकारात्मक रुख दिखाया हैl
तृतीय बिंदु उन महिला शिक्षक साथियों, जिनके घर के समीप बालिका विद्यालय या सह-शिक्षा विद्यालय नहीं है, उन्हें बाल विद्यालय में (यदि वे चाहें तो) पदोन्नति के पश्चात स्कूल दे दिए जाएंl इसके लिए अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि इस प्रकार के सभी मामलों में अध्यापिका स्वयं एक प्रार्थना पत्र पांच विद्यालयों के ऑप्शन देते हुए, लिखित में, मुख्यालय में जमा करा दें उनको मैनुअली स्कूल अलॉट कर दिए जाएंगे l
चतुर्थ, दिव्यांग शिक्षक साथियों के संबंध में भी लिखित प्रार्थना पत्र विद्यालयों के विकल्प देते हुए मुख्यालय में जमा करा दें और साइकोलॉजी विषय में पदोन्नति के पश्चात विद्यालय चुनने के लिए कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है, इस विषय में भी उन्होंने सुधार करने का आश्वासन दिया हैl
इसके अतिरिक्त दिल्ली नगर निगम से पदोन्नत होने वाले सहायक अध्यापकों के मामले में जो भी कमियां रही हैं उन्हें भी तुरंत दूर किया जाएगाl
साथियों, आपके द्वारा चुनी हुई कर्मठ, जुझारू और शिक्षक हित को सर्वोपरि रखने वाली GSTA और मातृ संगठन लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के पदाधिकारियों की टीम हमेशा शिक्षक हित से जुड़े हुए मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही करती रही है और करती रहेगीl उपरोक्त सभी विषय अति महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ उचित समय पर उठाए जाने अति आवश्यक थे जिसके लिए हमने बिना कोई देरी किए विभाग के समक्ष इन्हें मजबूती से रखा है और परिणाम आपके सामने होंगे l
साथियों, वर्तमान में इस ऐतिहासिक कार्य करने वाली जीएसटीए के साथ आपका सहयोग और समर्थन है और हम लगातार इसी प्रकार मेहनत करते रहेंगे और शिक्षक समाज की सेवा करते रहेंगे l
धन्यवाद
समस्त GSTA और लोकतांत्रिक अध्यापक मंच, दिल्लीl
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !