#शिक्षकदिहाडीमजदूरनहीं
शिक्षक कोई दिहाड़ी मजदूर नहीं , कह दिया जाये कल से काम पर नहीं आना
कल दिल्ली सरकार ने कोरोना केसों के बढ़ने के कारण 19 अप्रैल से 26 अप्रैल का लोकडाउन घोषित किया। सभी वर्गों के लोगों ने इसका स्वागत किया, क्योकि यह इस बीमारी का फैलाव करने के लिए जरूरी था।
साथ में DoE ने भी सभी स्टूडेंट्स की गर्मी की छुटियों का ऐलान भी 20 दिन पहले 20 अप्रैल से कर दिया। यह भी DoE का निर्णय स्वागत योग्य है इससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान कम से कम होगा, हो सकता है जब तक कोरोना की स्थिति में भी सुधार हो जाये।
परन्तु इसके साथ ही एक आर्डर अतिथि शिक्षकों के लिए भी आया। जिसके अनुसार कल से यानि 20 अप्रैल से उनकी सेवाएं भी समाप्त की जाती है। सरकार का यह निर्णय अप्रयाशित और अमानवीय था। 25000 अतिथि शिक्षकों की रोजी-रोटी पर एकदम गाज गिर गई। DSTF सभी अतिथि शिक्षकों के साथ है और सरकार से यह मांग करता की इस आर्डर को कैंसिल कर के अतिथि शिक्षकों की सेवाओं को बहाल किया जाये।
सभी शिक्षक, अतिथि शिक्षकों की इस मांग के लिए निचे दिए ट्वीट को रीट्वीट करें और उनकी आवाज को बुलंद करें।
#शिक्षकदिहाडीमजदूरनहीं
— Delhi SCHOOL TEACHERS FORUM (@DSTF_2020) April 20, 2021
सभी अतिथि शिक्षकों से निवेदन इसको trend करवाये।
शिक्षक कोई दिहाड़ी मजदूर नही, कह दिया जाए कि कल से काम पर नही आना @msisodia @AIGTA2011 , @socialjurist @GSTADelhi @SNMDelhi
गेस्ट टीचर्स भी अपने अधिकारों के लिए सुस्त है। DSTF ने इस मुहिम को hastag #शिक्षकदिहाडीमजदूरनहीं से शुरू किया, परन्तु बड़े दुख से कहना पड़ रहा है कि 25000 गेस्ट टीचरों में से केवल 124 टीचर्स ने ही इसको रिट्वीट किया। उनको रिट्वीट करने का टाइम भी नही है। अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ता है, घरों में बैठकर नही मिलते। अपने सभी साथियों से इस hastag को शेयर करें और रिट्वीट कीजिये। धन्यवाद https://twitter.com/DSTF_2020/status/1384362216816660484?s=19
All Worksheets 2021-22
- Click Here for EMC Worksheet 9th to 12th
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !