To Download All links at One Place Click here
*सम्मानित शिक्षक साथियों*
*सादर प्रणाम*
*आज दिनांक 04/03/ 2021 को लोकतांत्रिक अध्यापक मंच एवं राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की कर्मठ एवं जुझारू टीम, लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के लोकप्रिय कार्यकारी अध्यक्ष एवं जीएसटीए के मेहनती, लगनशील और निर्भीक श्री कृष्ण कुमार फोगाट की अगुवाई में जिला सचिव श्री निहाल सिंह, सदस्य श्री गुलाब शर्मा, सदस्य श्री रिपुदमन, सदस्य श्री बिजेन्द्र मीना एवं श्री जे एन मीणा के साथ पुराना सचिवालय में विभाग के उच्च अधिकारियों से मिली और निम्न, शिक्षक हित के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की....*
*1. छुट्टियों में किए गए शिक्षण कार्य/ड्यूटी के लिए कुछ विद्यालय प्रमुख तीन के बदले एक अर्जित अवकाश दे रहे हैं l इसका कड़ा विरोध पहले भी किया गया है और कहा गया है कि इसके संबंध में एक स्पष्टीकरण सर्कुलर जारी किया जाए और दो के बदले एक EL दी जाए, इसके लिए आदेश अगले सप्ताह तक आ जाएगाl इसके लिए एक लिखित रिप्रेजेंटेशन विभाग को पहले ही दिया जा चुका हैl*
*2. अभी तक कश्मीरी माइग्रेंट अध्यापकों की ACR/APAR नहीं भरी जाती हैl विभाग के अधिकारियों के समक्ष इस बिंदु को पुरजोर तरीके से रखा गया है कि उनकी भी अन्य अध्यापकों की तरह APAR भरी जाए ताकि उनको MACP का लाभ दिलाया जा सकेl हमें आश्वस्त किया गया है कि इसके संबंध में एक सर्कुलर अति शीघ्र जारी कर दिया जाएगा*
*3. OM No. 4-21/2017-lC/EIII A dated 28/11/2019 by DOPT and Endorsed by DOE on 08/01/2020 को पुनः विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करके विद्यालय प्रमुखों द्वारा इसे लागू कर इसके दायरे में आने वाले अध्यापकों को पुनः पे-फिक्स करने का लाभ दिया जाएl*
*4. विभाग द्वारा सहायक अध्यापकों को सेवा के दौरान B.Ed करने का मौका दिया जाता रहा है लेकिन पिछले कुछ समय से हमारे विभाग के सहायक अध्यापक विभाग की अनदेखी के कारण B.Ed नहीं कर पा रहे हैं l अतः उनके लिए B.Ed करने के विकल्प को पुनः खोला जाए और विभाग में कार्य करते हुए एससीईआरटी से B.Ed करने का मौका दिया जायेl इसके लिए हमें अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि यह ऑप्शन पुनः क्रियान्वित किया जाएगाl*
*5. सरकार के द्वारा शिक्षकों को टेबलेट तो दे दिए गए थे परंतु उनके डाटा का बिल का भुगतान अभी तक नहीं किया गया हैl जीएसटीए ने दिल्ली के सभी शिक्षकों के लिए ₹200 प्रति माह के हिसाब से डाटा चार्जेज एवं अब तक का एरियर दिलवाने के लिए कई बार विभाग को कहा हैl अधिकारियों ने वादा भी किया कि सभी शिक्षकों को यह राशि देने के लिए आदेश अति शीघ्र पारित किया जाएगा l परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है आज उस विषय पर पुनः चर्चा हुई और कहा गया कि इसके संबंध में आदेश आने वाले हैं l यदि फिर भी आदेश नहीं आता तो इस मुद्दे को सीधे सरकार के समक्ष रखा जाएगाl*
*6. HPL लेने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए कहा गयाl जिस पर अधिकारियों ने सकारात्मक रुख प्रस्तुत किया और इस विषय पर सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए आगे की कार्यवाही करने का आश्वासन दियाl*
*कोविड-19 में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को ड्यूटी मुक्त कराने के लिए भी हम अतिरिक्त मुख्य सचिव से अतिशीघ्र मुलाकात करने वाले हैं*
*साथियों आपके द्वारा चुनी हुई जीएसटीए और मातृ संस्था लोकतांत्रिक अध्यापक मंच हमेशा अपने समाज के हित के विषय में चिंतन करता है और उसके क्रियान्वयन के लिए सतत् प्रयास करता है l आगे आने वाले समय में भी हम सभी सभी विषयों को संज्ञान में लेकर विभाग के सक्षम अधिकारियों और सरकार के साथ चर्चा करते रहेंगे और अपने समाज के समक्ष सकारात्मक परिणाम प्रस्तुत करते रहेंगेl हमारा शिक्षक समाज ही हमारी शक्ति हैl*
*आपका*
*होशियार सिंह*
*(महासचिव लोकतांत्रिक अध्यापक मंच, दिल्ली एवं सदस्य राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ)*
*हवा सिंह दुहन*
*(महासचिव लोकतांत्रिक अध्यापक मंच, दिल्ली एवं सदस्य राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ)*
DSTF ने कक्षा XI और XII की सभी विषयों की ऑनलाइन क्लास का टाइम टेबल , ऑनलाइन क्लास वीडियो लिंक , टेस्ट लिंक्स और होम असाइनमेंट का लिंक PDF में बनाया है। आप निचे दिए गए लिंक से उनको डाउनलोड करके अपने छात्रों के साथ शेयर कर सकते है। इन लिंक्स पर सभी विषयों की क्लासेज के लिंक डेली अपडेट होते है। जिसके कारण आपको बार-बार बच्चों को लिंक भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। धन्यवाद
Click to Download X Class Online Video, Tests and Assignment in PDF form
Click to Download XII Class Online Video, Tests and Assignment in PDF form
| Click to download |
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !