#GSTA#LAM#GSTA#
*सम्मानित शिक्षक साथियों*
*सादर नमस्कार*
*साथियों, कल दिनांक 29/12/2020 को जीएसटीए के लोकप्रिय अध्यक्ष श्री सी पी सिंह जी एवं लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के कुशल, निर्भीक एवं कर्मठ कार्यकारी अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार फोगाट के नेतृत्व में जीएसटीए का* *प्रतिनिधिमंडल जिसमें केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री हवासिंह दुहन एवं श्री परविंदर कुमार भी शामिल थे, पुराना सचिवालय में उच्च अधिकारियों से मिला l*
*इस मुलाकात में निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई और सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने का पूर्ण विश्वास है....*
*सर्वप्रथम ए सी आर में गुड से वेरी गुड अपग्रेड करने के कार्य में हो रही देरी और अब तक की प्रगति के बारे में चर्चा हुई l अभी तक हेड क्वार्टर से 175 फाइलें गुड से वेरी गुड में अपग्रेड की जा चुकी है जबकि इससे भी ज्यादा फाइल विलंब से आने के कारण पेंडिंग हैंl बची हुई फाइलें शीघ्र अति शीघ्र अपग्रेड कर दी जाएंगी l साथ ही यह भी संज्ञान में आया है कि बहुत से शिक्षक साथियों ने किन्ही कारणों से अपनी फाइलें जमा नहीं कराई है l ऐसे सभी साथियों से अनुरोध है कि वह तुरंत अपनी फाइलें तैयार कर जमा कराएं और उन्हें हेड क्वार्टर पहुंचाएंl*
*दूसरा विषय कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों के संबंध में है l हमने विभाग से मांग की है कि कोविड-19 ड्यूटी के दौरान कोरोना से ग्रस्त होकर शहीद होने वाले शिक्षक कोरोना योद्धाओं, कोरोना से संक्रमित होने वाले शिक्षकों की संख्या एवं कोविड-19 मैं आज तक ड्यूटी करने वाले कुल शिक्षकों की संख्या प्रमाणित रूप में दी जाए ताकि शहीद कोरोना योद्धाओं के लिए आर्थिक सहायता तथा उनके परिवार के सदस्य को नौकरी के लिए प्रयास किया जा सके l*
*इसके अतिरिक्त कोविड-19 में लगातार ड्यूटी के कारण छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है l शिक्षकों को कोविड-19 ड्यूटी से मुक्त किया जाए और कोरोना के कारण बीमार अध्यापकों को बीमारी के दौरान अवकाश ना लगाकर ऑन ड्यूटी समझा जाएl इसके लिए फाइल सर्विसेज डिपार्टमेंट को भिजवा दी गई है l*
*तीसरा बिंदु सहायक अध्यापक से टीजीटी प्रमोशन से संबंधित था, जिसमें पूर्व में भी कहा गया था कि शिक्षा निदेशालय से पदोन्नति प्राप्त करने वाले सहायक अध्यापकों का प्रमोशन में कोटा बढ़ाया जाए इस बात पर पूर्ण रूप से सहमति बन गई है और अब यह कोटा बढ़ाया जाएगा l*
*चौथा विषय एलटीसी मैं लगाई गई पेनल्टी में वन टाइम रिलैक्सेशन देने का था l इस पर भी सकारात्मक प्रगति है और आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि यह कार्य पूरा हो जाएगा*
*साथियों आपके द्वारा चुनी हुई जीएसटीए और हमारा मातृ संगठन लोकतांत्रिक अध्यापक मंच लगातार शिक्षक हित के कार्य में लगा हुआ है हम किसी भी बात की किए बिना निरंतर प्रयासरत रहेंगे*
*आपका*
*होशियार सिंह*
*( महासचिव लोकतांत्रिक अध्यापक मंच एवं सदस्य जीएसटीए, दिल्ली)*
DSTF ने कक्षा XI और XII की सभी विषयों की ऑनलाइन क्लास का टाइम टेबल , ऑनलाइन क्लास वीडियो लिंक , टेस्ट लिंक्स और होम असाइनमेंट का लिंक PDF में बनाया है। आप निचे दिए गए लिंक से उनको डाउनलोड करके अपने छात्रों के साथ शेयर कर सकते है। इन लिंक्स पर सभी विषयों की क्लासेज के लिंक डेली अपडेट होते है। जिसके कारण आपको बार-बार बच्चों को लिंक भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। धन्यवाद
Click to Download XI Class Online Video, Tests and Assignment in PDF form
Click to Download XII Class Online Video, Tests and Assignment in PDF form
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !