दिल्ली अध्यापक परिषद का प्रतिनिधि मंडल शिक्षा निदेशक से मिलकर अपनी मांग रखी
Click to Calculate LTC CASH VOUCHER AMOUNT
आज दिनांक 21.10.2020 को दिल्ली अध्यापक परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशक महोदय श्रीमान उदित प्रकाश राय जी से मिलकर विभिन्न समस्याओं को रखा। इस अवसर पर अध्यक्ष वेद प्रकाश ,महा मंत्री राजेन्द्र गोयल ,राजकीय निकाय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह,मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह मावी व संगठन मंत्री व्रजराज पारिख उपस्थित रहे,
जिसमें शरद अवकाश के स्पष्ट आदेश देने की मांग रखी गई तथा छात्रों एवं शिक्षकों के लिए नए सिम कार्ड देने और रिचार्ज की व्यवस्था शिक्षा विभाग से कराने की मांग के साथ TA का स्पष्ट आदेश, छुट्टियों में काम करने पर EL दो पर एक देने तथा Covid 19 में ड्यूटी दे रहे अध्यापकों को शीघ्र अपने विद्यालय में बुलाने की मांग रखी गई। Covid 19 में डयूटी दे रहे अध्यापकों के लिए अतिरिक्त EL देने की भी मांग रखी गई। कोरोना पॉजिटिव हुए अध्यापकों को CL, EL या HPL की जगह अतिरिक्त छुट्टी देने की मांग भी रखी गई।सभी मांगों से शिक्षा निदेशक महोदय सहमत हुए और छुट्टी के स्पष्ट आदेश आज ही निकालने का आश्वाशन देते हुए सिम कार्ड की योजना की प्रशंसा करते हुए बजट की समस्या के कारण फिलहाल इसे लागू करने में उन्होंने असर्थता व्यक्त की।
सहायता प्राप्त विद्यालयों की प्रबंध समितियों की मनमानी के चलते नियमानुसार कर्मचारियों के वेतन के 5%की अनिवार्यता को समय पर पूर्ण नहीं करने एवं कर्मचारियों पर ही उसे स्वयं अपनी जेब से जमा करने के लिए बाध्य करने के चलते अनेक सहायता प्राप्त विद्यालयों के कर्मचारियों को महीनों तक वेतन की प्रतीक्षा करनी पड़ती है, या बहुत विलंब के बाद वेतन प्राप्त होता है।शिक्षा निदेशक महोदय ने शीघ्र ही इसका संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया और शीघ्र ही समस्या का समाधान करने की बात कही।
अजय कुमार सिंह
अध्यक्ष,राजकीय निकाय
दिल्ली अध्यापक परिषद
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !