Click Here Online Tests for IX Class for All Subjects.
Click Here for online Tests for X Class all subjects
Click Here for XII class online Tests and their performance of All Subjects based on DoE classes.
🇮🇳 *शिक्षक न्याय मंच (रजि)* 🇮🇳
=========================
*प्रेस विज्ञप्ति*
*शिक्षक साथियों,*
*पिछले दिनों शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार द्वारा principal/vice principal/ Teacher's की re-employment बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। जिसके शिक्षक न्याय मंच(रजि) ने निम्नलिखित कारणों से स्वागत/समर्थन किया था।यद्यपि इसको अचानक लागू किए जाने के तरीके में विभाग द्वारा कुछ समय दिया जाना चाहिए था।*
*(1) re-employment के कारण प्रोन्नति रुकी हुई थी। जिसके कारण लगभग सभी एक या दो पायदान नीचे ही सेवानिवृत्त हो रहे थे।*
*(2) DEO/DDE ZONE /DDE DISTRICT /RD/ A DE इत्यादि पद प्रोन्नति प्रकिया चेन टुटने के कारण खाली पड़े है। जिन पर एडहॉक दानिक्स/दानिक्स नियुक्ति पाते जा रहे हैं।*
*(3) इससे नई पीढ़ी के रोजगार के अवसर पर भी रोक लगी थी।अब उम्मीद है कि युवा शिक्षक को सेवा का मौका मिलेगा।*
*हमारे इस तर्क/निर्णय के कारण- श्री अशोक यादव जी- जोकि मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे एवम मंच के व्हाट्सएप ग्रुप्स को संभालने की जिम्मेदारी उनको थी। उनका मानना है कि RE-EMPLOYMENT जारी रखी जाए।और इसका विरोध किया जाए। जोकि "शिक्षक न्याय मंच" की विचारधारा के विरुद्ध है। इसके कारण अशोक जी ने नया मंच बना लिया है*
*"शिक्षक न्याय मंच" के व्हाट्सएप ग्रुप्स की जिम्मेदारी उनको थी उसका नाजायज फायदा उठाते हुए उन्होंने सभी व्हाट्सएप ग्रुप्स का नाम बदल दिया है जोकि अनैतिक कार्य है। फिर भी हम उनकी विचारधारा भिन्नता का सम्मान करते हुए उनको शुभकामनाएं देते है।*
*भविष्य में श्री अशोक कुमार यादव जी का शिक्षक न्याय मंच (रजि) के प्रति कोई संबंध नही है वे किसी भी कार्य के लिए स्वंम उत्तरदायी होंगे।*
*धन्यवाद*
*डॉ. प्रदीप डागर*
*अध्यक्ष*
*एवम*
*समस्त कार्यकारिणी*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !