Click Here Online Tests for IX Class for All Subjects.
Click Here for online Tests for X Class all subjects
Click Here for XII class online Tests and their performance of All Subjects based on DoE classes.
आज 8 सितंबर, 2020 *दिल्ली अध्यापक परिषद* के अध्यक्ष श्री वेदप्रकाश, महामंत्री राजेन्द्र गोयल, राजकीय निकाय के अध्यक्ष अजय सिंह, मंत्री ज्ञानेन्द्र मावी आदि कार्यकर्ता *श्रीमान उदित प्रकाश जी*, शिक्षा निदेशक से मिले और निम्न बातें मुख्य रूप से रखी।
1. गणित TGT सहित कई शिक्षकों की *ACR/APAR* में ग्रेडिंग को अभी भी *उपशिक्षानिदेशक* द्वारा बिना शिक्षक को जानकारी दिए कम कर दिया इस पर उन्होंने कहा कि अब तो ऐसा कहीं पर नहीं हो रहा है और यदि कहीं हो रहा है तो आप मुझे जानकारी दें, *मैं व्यक्तिगत रुप से इसकी जांच करूंगा*।
2. टीजीटी से *पीजीटी पद पर पदोन्नत* हुए शिक्षकों को स्कूल अलॉट किए जाने पर उन्होंने बताया कि कोर्ट केस हो जाने के कारण थोड़ा विलंब हो रहा है जल्दी ही सभी को स्कूल अलॉट कर दिए जाएंगे।
3. *ऑनलाइन ट्रांसफर* की अनिवार्यता शिक्षा निदेशक महोदय को बताई तो इस पर उन्होंने कहा कि इसका ऑप्शन हम बहुत जल्द खोल रहे हैं।
4. *कोरोना वॉरियर्स* के रूप में जो शिक्षक अभी भी काम कर रहे हैं इनके लिए जब विषय रखा तो उनकी बातों में दर्द नजर आया। उन्होंने कहा कि इस पर *मैं स्वयं चीफ सेक्रेटरी* से भी मिला और हर जगह जहां भी प्रयास मेरे स्तर से हो रहा है, मैं सभी शिक्षकों को पुनः अपने विद्यालय में बुलाने का प्रयास कर रहा हूं। उम्मीद है जल्दी ही सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में वापस आ जाएंगे।
इस तरह अनेक विषयों पर बातचीत हुई जिसका बहुत ही सकारात्मक जवाब शिक्षा निदेशक जी से मिला।
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !