Click Here for 12 class online Tests and their performance of All Subjects based on DoE classes.
Click Here for online Tests for 10 Class all subjects
*सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज(रजि.)*
*दिल्ली प्रदेश*
💐💐💐💐💐💐💐💐
*आवश्यक बैठक*
आज दिनांक 21 अगस्त,2020 को *"सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज"* के प्रतिनिधि सर्वश्री डी.के.तिवारी, व विनोद शर्मा सहित संयुक्त रूप से GSTA,Joint Sc/St Teachers Front, DASTAN,SNM और DAP के प्रतिनिधियों की माननीय शिक्षा निदेशक के साथ एक बैठक हुई जिसमें प्रवक्ता पदों के भर्ती नियमों (RRs) को लेकर पुनः विचार विमर्श किया!
ज्ञात हो कि शिक्षा निदेशालय पिछले काफी समय से उक्त पदों के भर्ती नियमों मे परिवर्तन कर ,नये नियम बनाने की कवायद में है। इसको लेकर शिक्षकहित मे *"सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज"* ने अध्यक्ष ओमसिंह के हस्ताक्षर से अपनी आपत्तियों तथा सुझावों से संबंधित पत्र 10 अक्टूबर ,2019 को माननीय शिक्षा सचिव को, तत्पश्चात शिक्षा मंत्री व उप-राज्य पाल महोदय को प्रस्तुत किया था क्योंकि विभागीय मंतव्य के अनुसार प्रस्तावित नये नियमों से शिक्षकों की पदोन्नतियो मे बाधाएं पैदा होगीं और शिक्षकों का अहित होगा।
इस अवसर पर सभी शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने एकमत होकर शिक्षा निदेशक महोदय से अपील की कि प्रस्तावित संशोधन में TGT से PGT की पदोन्नति नियमों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाए!
पदोन्नति प्रतिशत 75% और सीधी भर्ती प्रतिशत 25% रहने दिया जाए!
पदोन्नति में न्यूनतम 50% अंकों की बाध्यता ना रखी जाए!
भर्ती के समय न्यूनतम आयु 30 वर्ष के स्थान पर 36 वर्ष की जाए!
महिलाओं को पूर्व की भाँति आयु में छूट दी जाए!
Primary Teachers की TGT पद पर प्रमोशन प्रतिशत शिक्षा निदेशालय से एवं MCD से 50-50 प्रतिशत किया जाए!
अंत में शिक्षा निदेशक का सभी शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन हुआ I
जय शिक्षक जय दिल्ली
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !