बड़ी दुखद घटना
कॉनट्रैक्ट टीचर(MCPS Co-ed,Bhadola village)- .................(45 साल) के पति-
....... उम्र-50 Year, BIMS डॉक्टर थे. G ब्लॉक, जहांगीर पुरी में ये प्रेक्टिस करते थे. 2 बेटे है(19 Graduation/Final year & 14 IXth Class)................... स्कूल के Hunger Center पर- 10अप्रैल, 17अप्रैल, 18 अप्रैल को डयूटी दी. उसके बाद 24 अप्रैल को फोन पर बताया की, तबियत खराब होने के कारण 25 अप्रैल को डयूटी पर नहीं आ सकेगी.
28 अप्रैल और उसके बाद, उन्हें स्कूल से डयूटी के लिए फोन किया गया, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया.
उनके परिवार द्वारा दी गयी सूचना(दिनांक:09-05-2020 के) अनुसार- 23 अप्रैल को, .......... की तबियत खराब(उल्टियां होने) के कारण- उन्हें अम्बेडकर हस्पताल में ले जाया गया, 24 अप्रैल को ज्यादा तबियत खराब होने पर, उन्हें जी बी पन्त हस्पताल ले जाया गया.
01 मई को वह, हस्पताल से घर वापस आयीं. 02 मई को दुबारा तबियत खराब होने पर, RML हस्पताल में एडमिट कराया गया.
04 मई को उनका करोना टेस्ट हुआ और 04 मई को ही उनकी डैथ हो गयी. 05-05-2020 को रिजल्ट आया कि वह करोना+ है.(07-05-2020 को इनका संस्कार हस्पताल द्वारा कराया गया.)
इनके पति को 03 मई को RML हस्पताल में दाखिल कराया गया, 03 मई को ही इनकी डैथ हो गयी. 04 मई को इनका करोना टेस्ट हुआ, 05-05-2020 को टेस्ट में वह करोना+ थे(07-05-2020 को इनका संस्कार हस्पताल द्वारा कराया गया). उनके दोनों पुत्रों का करोना टेस्ट हो चुका है. रिजल्ट अभी नहीं आया है. घर में 2 बार केमिकल स्प्रे हो चुका है.
भगवान एपार्टमेंट, सैक्टर-28, रोहिणी मे रहते है.
Compensation की फ़ाइल भेजी जाएगी माननीय मुख्यमंत्री दल्ली सरकार को।
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !