🇮🇳 *शिक्षक न्याय मंच (रजि)*🇮🇳
=========================
*शिक्षक समाज के नाम खुला पत्र*
*साथियो,*
*शिक्षक न्याय मंच आपके सामने कुछ प्रश्न एवम तथ्य रख रहा है इस उम्मीद के साथ कि ना केवल आप इसको पढ़ोगे बल्कि कुछ निर्णय भी लोगे।*
*आये दिन सरकार द्वारा ,विभाग द्वारा लगातार शिक्षको के हितों को कुचला जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण हम स्वम है। क्योंकि वर्तमान समय मे शिक्षा व्यवस्था को राजनीति का केंद्र बिंदु बना दिया गया है।और उसमे एक बलि के बकरे की जरूरत होती है जिस पर हर नाकामी का ठीकरा फोड़ा जा सके और हर सफलता का श्रेय शिक्षक विरोधी ताकते उठा सके।*
*हम सबको इस बात का पता है लेकिन कभी सोचा है कि इससे बचने का तरीका क्या है ??*
*हम इस राजनीति में "शिकार" है हमको बस "शिकारी" बनना है। जो नामुमकिन नही है।*
*(1) दिल्ली में कुल कार्यरत शिक्षकों की संख्या 1.25 लाख (DOE, MCD, NDMC, DELHI CANT, GOVT AIDED) से अधिक है।*
*(2) हर परिवार की औसत वोट 4 भी माने तो 5 लाख से अधिक वोट हमारे सीधे है। और रिस्तेदारो को जोड़े तो 15-20 लाख वोटो को हम प्रभावित कर सकते है।*
*(3) हमें बस यही एकता सभी सरकारों एवम राजनैतिक दलों को दिखानी है कि हमें सिर्फ हमारा शैक्षिक कार्य सम्मान पूर्वक करने दे।*
*यह होगा कैसे ???*
*(1) आजकल सोशल मीडिया का जमाना है इसलिए सबसे पहले सभी साथी twitter पर अपना account बना ले क्योंकि अब राजनीति और मीडिया Twitter से चलती है।*
*(2) कभी भी कोई शिक्षा विरोधी आदेश आता है तो बिना आलस फेसबुक और ट्विटर पर विरोध दर्ज करें।*
*(3) व्हाट्सएप पर भी आपस मे चर्चा करने से बात नही बनेगी क्योकि वो बंद कमरे में विरोध करने जैसा है।*
*(4) कुछ साथी बोलते है कि कुछ नही होता। पर क्या कभी आपने अपने हिस्से की लड़ाई लड़ी है ??*
*(5) जब कभी जरूरत पड़े तो बिना छुट्टी की परवाह किये संघठनो द्वारा दिये जाने वाले धरने में बिना भेदभाव जरूर जाए।*
*(6) याद रखे अस्तित्व के लिए लगातार संघर्ष जरूरी है । नही तो दिल्ली बिजली बोर्ड या MTNL बनते देर नही लगेगी।*
सदैव याद रखे
*जब लोहा गर्म हो तभी वार करें*
*अगर सहमत हो तो सभी शिक्षकों को फॉरवर्ड करें। एवम अमल करें*
*आपका शिक्षक साथी*
*डॉ. प्रदीप डागर*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !