🇮🇳 *शिक्षक न्याय मंच (रजि)*🇮🇳
=========================
*निदेशक शिक्षा**शिक्षा निदेशालय*
*पुराना सचिवालय, दिल्ली।*
*विषय :- शीतकालीन अवकाश में अतिरिक्त क्लास के लिए शिकायत एवम सुझाव पत्र।*
*महोदय,*
*"शिक्षक न्याय मंच" (रजि) शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी उपरोक्त आदेश के को अतर्कसंगत मानते हुए निम्नलिखित तथ्य रख रहा है :-*
*(1) शीतकालीन /ग्रीष्मकालीन अवकाश मौज- मस्ती के लिए नहीं अपितु मौसम की ख़तरनाक स्थिति से छात्रों के स्वास्थ्य पर पढ़ने वाले कुप्रभाव को रोकने के लिए शिक्षाविदों,मनोवैज्ञानिकों द्वारा स्वीकृति के बाद शैक्षणिक कैलेंडर में सरकारों द्वारा समायोजित किए गए हैं।अत्याधिक गर्मी/ सर्दी के दौरान विद्यालय खोलना छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करना है।*
*(2) एक शैक्षणिक सत्र किसी भी कक्षा के पाठ्यक्रम के लिए पर्याप्त है लेकिन इसके बावजूद भी ज़ीरो पीरियड में अतिरिक्त शिक्षण से हम कमज़ोर छात्रों को आवश्यकतानुसार शिक्षण-अधिगम दे रहे है।*
*(3) शिक्षा निदेशालय द्वारा बार-बार नए प्रयोग जैसी बुनियाद ,EMC हैप्पीनेस, संविधान 70, एवम नियमित अंतराल के बाद त्यागराज स्टेडियम में शिक्षकों की परेड में समय व्यतीत किया जा रहा है। इनके परिणामो की कोई समीक्षा तक नही की जा रही।*
*(4) शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया कोई कारख़ाने का उत्पादन नहीं है जिसमें काम के घंटे बढ़ाने से उत्पादन बढ़ जाता है शिक्षण-अधिगम में विश्राम भी उतना ही ज़रूरी है जितना की काम।*
*(5) शिक्षकों का पद vacational है। हमारे R.R में ये अवकाश बताए गए हैं यदि शिक्षा निदेशालय को पूरा वर्ष विद्यालय खोलने तो इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उसी अनुसार हमे 30 EL,10 मेडिकल अवकाश एवम अन्य लाभ दिए जाएंगे।*
*(6) जब तक R.R में परिवर्तन नहीं होता तब तक इन अवकाश के दिनों में कार्य करना वैकल्पिक हो और पहले की भाँति 02 पर 01 EL या 01 के बदले 01 सम्पूरक अवकाश शिक्षक के विकल्प अनुसार देने के आदेश दिए जाएं।*
*इस पत्र के माध्यम से हम शिक्षक समाज का पक्ष आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है। उम्मीद है विभागाध्यक्ष होने के नाते आप समयानुसार उचित क़दम उठाएंगे।*
निवेदक:-
*डॉ. प्रदीप डागर (अध्यक्ष)*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !