विभाग के सौतेलेपन और अधिकांश HOS की मनमानी का शिकार हो रहे शिक्षकों की समस्याओं को लेकर दिल्ली अध्यापक परिषद के संरक्षक जयभगवान गोयल, प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश, महामंत्री राजेन्द्र गोयल, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज शर्मा, राजकीय निकाय के अध्यक्ष अजय सिंह, मंत्री ज्ञानेन्द्र मावी, दिनेश नागर आदि, शिक्षा निदेशक महोदय से मिले।
चुनाव सम्पन्न हुए कई महीने बीत गए पर अभी तक केवल शिक्षा विभाग ही ऐसा है जिसे चुनाव की ड्यूटी की EL व TA नहीं मिला है और सभी विभाग ले चुके हैं।
सभी विभाग 2017 तक की फाइलों पर ACR में good होने पर भी MACP का लाभ आपने कर्मचारियों को दे चुके हैं। एकमात्र शिक्षा विभाग ऐसा है जहां अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।अधिकांश HOS को commuted leave लेने और शिक्षकों को छुट्टियों में आने पर EL मिलने के नियम मालूम ही नहीं है क्योंकि वे नॉन वैकेशन स्टाफ में आते हैं और जानना भी नहीं चाहते हैं। सर्कुलर में लिखा होने के बाद भी उसकी व्याख्या अपने अनुसार ही करने से शिक्षक परेशान हैं।
उपरोक्त विषय परिषद ने शिक्षा निदेशक महोदय के समक्ष रखा। निदेशक महोदय ने MACP पर बहुत जल्द एक कॉमन सर्कुलर निकालने की कहा। चुनाव में ड्यूटी देने वाले सभी शिक्षकों को EL, TA आदि सभी सुविधाएं जल्द दिलवाने का वायदा किया। जिस विद्यालय में EL मिलने की गणना में कोई परेशानी आ रही है या commuted leave में, उसकी जानकारी मांगी है जिससे शिक्षकों को कोई परेशानी नहीं हो।
इसके बाद सभी प्रकार के प्रमोशन जल्द करने की भी बात की तो पता चला कि कार्य तेजी से हो रहा है अगले सप्ताह सूची जारी करके डॉक्यूमेंट वेरिफाई का काम शुरू हो जाएगा और DPC हो जाएगी।
यह सभी कार्य आप सभी के सहयोग से ही सम्पन्न होते हैं। कृपया किसी भी साथी को कोई भी परेशानी हो अपने जिले में दिल्ली अध्यापक परिषद के कार्यकर्ता को सम्पर्क करके बताएं, msg करें।
धन्यवाद।
वेदप्रकाश
प्रदेश अध्यक्ष
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !