🇮🇳 *शिक्षक न्याय मंच( रजि)*🇮🇳
========================
*शिक्षा निदेशालय द्वारा 01/07/219 को जारी आदेश जोकि 10th&12th के विद्यार्थियों की स्कूल के समय के बाद remedial class लगाने के बारे में है, शिक्षक न्याय मंच भर्त्सना करता है। इसके लिए हमारे निम्न लिखित तर्क है।*
*(1) एक तरफ़ जहाँ सरकार भीषण गर्मी के कारण आठवीं तक के बच्चों का पूर्ण रूप से अवकाश घोषित किया है। वहीं आठवीं कक्षा से दो से चार वर्ष बड़े बच्चों के पास ऐसा कौन सा गर्मी से बचने का सुरक्षा चक्र है जिसमें school time के बाद भी बच्चे सुरक्षित है। यह बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है।*
*(2) अभी तक इस वर्ष में April- May में चुनाव में शिक्षकों की duty थी। syllabus नाम मात्र का हुआ है। remedial class सत्र के अंत में तो व्यवहारिक है, शुरुआत में केवल प्रताड़ित करने के आदेश है।*
*(3)शिक्षक का पद vacational है, इससे कार्य समय नियमित समय से अधिक होगा जोकि शोषण है।*
*दिल्ली का समस्त शिक्षक समाज इन तुग़लकी एवम् छात्र विरोधी आदेशों का घोर विरोध करता है एवम् तुरन्त वापस लेने की माँग करता है। वापस ना लेने की सूरत में शिक्षक समाज स्कूल से सड़क तक विरोध करेगा।*
*हर ज़ोर ज़ुल्म की टक्कर में*
*संघर्ष हमारा नारा है।*
*डॉ. प्रदीप डागर* *(अध्यक्ष)*
*एवम् समस्त कार्यकारिणी*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !