*शिक्षक न्याय मंच (रजि)*
========================
*प्रेस विज्ञप्ति*
*“शिक्षक न्याय मंच” की महत्वपूर्ण बैठक/चर्चा डॉ नीरज (उप शिक्षा निदेशक) से शिक्षा निदेशालय द्वारा वाइस प्रिंसिपल ,प्रिंसिपल, DDE की रिक्रूटमेंट रूल (RR) में किए जा रहे बदलावों पर हुई...”शिक्षक न्याय मंच” से जुड़े होने के नाते .उन्होने बताया कि वाइस principal से principal. बनने के RR issue हो चुके है...तथा principal से DDE बनने के RR अभी विभाग द्वारा प्रस्तावित है व शायद UPSC को भेज दिये गये हैं .*
.
*विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि वाइस प्रिंसिपल और प्रिंसिपल के RR में परिवर्तन के बाद शिक्षा निदेशालय DDE के RR में टीचिंग एक्सपीरियंस की क्लॉज को ख़त्म करने जा रहा है । इसका सीधा अर्थ है कि शिक्षा निदेशालय में सभी प्रशासनिक पदों पर अन्य किसी कैडर अथवा DANICS/ DASS क़ैड़र का पूर्ण नियंत्रण हो जाएगा। जो शिक्षा व्यवस्था के लिए घातक सिद्ध होगा । इस संदर्भ में शिक्षक न्याय मंच ने UPSC में इन प्रस्तावित RR के विरुद्ध पत्र लिख दिया है साथ ही उपलब्ध सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.*
*हज़ारों शिक्षकों व विभाग के मूल कॉडर यानि शिक्षा कैडर से अधिकारी बने सभी अधिकारी गण की लम्बित MACP /पदोन्नति व TGT,PGT वाइस प्रिंसिपल के RR परिवर्तन के बाद भी कुम्भकरनी नींद में सोई, निष्क्रिय,विघटित व अलोकतांत्रिक रूप से क़ाबिज़ GSTA कीं वर्तमान कार्यकारिणी से किसी प्रकार की उम्मीद करना बेमानी है।*
*सूचनार्थ प्रेषित*
भवदीय:-
*डॉ प्रदीप डागर (अध्यक्ष)*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !