🇮🇳 *शिक्षक न्याय मंच (रजि)*🇮🇳
========================
*आज दिनांक 12/09/2018 को “शिक्षक न्याय मंच” का प्रतिनिधि मंडल अपनी माँगो एवं धरने के समय संदर्भ में शिक्षा निदेशक से मिला ।चर्चा उपरान्त निम्न बिंदुओ पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।*
*(1) PRT से TGT प्रमोशन के संदर्भ में उन्होंने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय से प्रमोशन में आरक्षण पर निर्णय किसी भी दिन आ सकता है इसलिए शिक्षा निदेशालय के कर्मचारियों को वरिष्ठता अनुसार एवम् आरक्षण अनुसार दोनों प्रकार से प्रमोशन लिस्ट तैयार करने के आदेश दे दिए गए हैं जैसे ही निर्णय के आदेश प्राप्त होते ही निर्णय अनुसार पदोन्नति की सूची जारी कर दी जाएगी।*
*(2) MACP के लिए उचित मार्गदर्शन के लिए फ़ाइल DOPT भेजी गई है हमें बताया गया कि 1 जनवरी 2016 से पहले कि ACR “GOOD”मानी जाएंगी इस संदर्भ में शीघ्र ही सकारात्मक आदेश प्राप्त होने की संभावना है।*
*(3) EL के आदेशों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस विषय पर 7 CPC को एवं अन्य आदेशों का अध्यायन एवम् रिपोर्ट प्राप्त कर लेते हैं उसके उपरांत सकारात्मक कार्रवाई करेंगे।*
*(4) बायोमैट्रिक अटेंडेंस के विषय में उनके साथ चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय की स्थिति की जानकारी मुझे हैं इस संदर्भ में जल्द ही दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे और पर्याप्त संख्या में विद्यालयों को बायोमेट्रिक मशीन ख़रीदने संबंधित आदेश दिए जा चुके हैं*
*(5) तिलक नगर स्कूल में SMC सदस्य द्वारा शिक्षक के विरोध पर SC/ ST कमिशन में दी गई शिकायत एवं विद्यालयों के ख़राब होते माहौल एवं अधिकतर स्कूलों में SMC सदस्यों द्वारा विद्यालयों का शैक्षणिक वातावरण ख़राब किये जाने के संदर्भ में “शिक्षक न्याय मंच” ने अपना पक्ष रखा। इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में शिकायत की प्रकृति अनुसार कार्यवाही की जाएगी।और शिक्षकों के सम्मान को प्राथमिकता दी जाएगी।*
*उपरोक्त चर्चा एवम् SA 1 की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए धरना आगामी सूचना तक स्थगित किया जाता है।*
*डॉ प्रदीप डागर (अध्यक्ष)*
*अमित मरिचि (महासचिव*)
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !